scorecardresearch
 

Oops! मोमेंट का शि‍कार होने से बचीं मलाइका अरोड़ा, ऐसे संभाला गाउन

मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस से हमेशा फैंस को इम्प्रेस करती हैं. ले‍किन रिवीलिंग आउटफिट को कैसे कैरी करना है, उप्स मोमेंट का शिकार होने पर भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैसे एंट्री करनी है, ये मलाइका अरोड़ा से बेहतर कोई नहीं बता सकता. मलाइका की एक तस्वीर सामने आई है जो इस बात का सबूत दे रही है.

Advertisement
X
वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते होते बचीं मलाइका, गाउन हुआ खराब
वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते होते बचीं मलाइका, गाउन हुआ खराब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका का Oops मोमेंट
  • कैमरा के सामने शर्मिंदा होने से बची मलाइका
  • फिर हुईं मलाइका ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है आज भी 49 साल की उम्र में अपनी फिट बॉडी और लुक के लिए जानी जाती है. साथ ही जिम लुक से रेड कारपेट लुक तक मलाइका की काफी तारीफ की जाती है. लेकिन कभी कभी मलाइका भी फैंस से ट्रोल हो ही जाती है हाल ही में अपनी ड्रेस को लेकर मलाइका ट्रोल हो गई थीं.

Advertisement

दरअसल मिस डीवा यूनिवर्स ग्रैंड फिनाले में मलाइका काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची. पीले रंग के फ्लोरल गाउन के साथ मलाइका काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने डायमंड इयर रिंग पहने हुए थे. गोल्डन हील्स पहनी खूबसूरत मलाइका जब कैमरा के सामने फोटो खिचवाने पहुंची तो उनका फ्लोरल गाउन थोड़ा सा खि‍सक  गया. जिससे वह वॉर्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार होने से बाल बाल बच गईं.

असल में उनकी आर्म्स पर से ड्रेस ज्यादा नीचे होने ही लगी थी कि मलाइका ने अपने आप को समय रहते संभाल लिया. और तुरंत कैमरा को वापस पोज देने लग गईं. लेकिन इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

बालवीर फेम अनुष्का सेन का सिजलिंग अंदाज, बैकलेस ड्रेस में बीच लुक से लूटी वाहवाही 

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है,  वॉर्डरोब मॉलफंक्शन से बाल बाल बचने के हादसा मलाइका के साथ पहले भी हो चुके हैं . फैशन डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी के कला घोड़ा स्टोर लॉन्च में मलाइका बेहद खूबसूरत ब्लू सूट पहन कर आई थी लेकिन वही कैमरा के सामने आते ही उनका डीप नेक टॉप बिगड़ गया जिसके बाद वह उसे ठीक करने लगी और यह सब कैमरा में कैद होता गया.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement