scorecardresearch
 

मुश्किल में फंसे ओरी, वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज

ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि मुश्किल में फंस गए हैं. ओरी के खिलाफ कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. 15 मार्च को ओरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो एक प्राइवेट होटल में अपने साथियों संग पार्टी करते दिखे थे.

Advertisement
X
ओरी
ओरी

बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि मुश्किल में फंस गए हैं. ओरी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा में एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कानून के अनुसार, कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना सख्त मना है. सोमवार को पुलिस ने ये जानकारी दी है. 

Advertisement

ओरी का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल

इस पूरे मामले पर अभी तक ओरी का कोई रिएक्शन नहीं आया है. 15 मार्च को ओरी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो एक प्राइवेट होटल में अपने साथियों संग पार्टी करते दिखे थे. इस वीडियो में शराब की बोतल भी देखने को मिली थी. ओरी का ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

दोस्तों संग पार्टी करते हुए दिखे ओरी

पुलिस ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि इन सभी 8 लोगों के खिलाफ 'देश के कानून का उल्लंघन करने' के लिए FIR दर्ज की गई है. साथ ही एक टीम का गठन किया गया है जो 'लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने' के लिए उन्हें गिरफ्तार करेगी. कटरा पुलिस को 15 मार्च को एक शिकायत मिली थी कि एक होटल में ठहरे कुछ मेहमानों को परिसर में नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब पीते हुए पाया गया है. इसके बाद इन 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि "ओरहान अवात्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और Anastasila Arzamaskina ने होटल परिसर में शराब पी. जबकि उन्हें पहले ही सूचित किया गया था कि माता वैष्णो देवी मंदिर के पास होने के कारण होटल परिसर में शराब पीने और नॉन वेज खाने की अनुमति नहीं है."

उन्होंने कहा, "मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने दोषियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. ताकि लोगों को मालूम चले कि धार्मिक स्थल पर ऐसी किसी भी गतिविधि को टॉलरेट नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचता हो. 

कौन हैं ओरी?

ओरी सोशल मीडिया स्टार हैं. वो अपने फैशन स्टेटमेंट और बी-टाउन सेलेब्स संग दोस्ती की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं. स्टारकिड्स संग उनकी पार्टियों की चर्चा रहती है. जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, खुशी कपूर के अलावा अंबानी फैमिली संग भी उनके अच्छे रिलेशन हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement