इंटरनेट स्टार ओरी ने अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया है. ये डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की बदौलत हुआ है. असल में ओरी ने करण संग एक विज्ञापन में काम किया है. अब इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की है. ओरी ने कहा कि लोगों को विश्वास है कि वो एक्टिंग कर सकते हैं, लेकिन ये सच नहीं है. उन्हें खुद पर गर्व है कि वो लंबा रास्ता तय करने के बाद यहां तक पहुंचे हैं.
करण संग किया ओरी ने काम
करण जौहर के साथ काम करने के मौके को लेकर ओरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा, 'करण जौहर और मैं दोस्त हैं, हम बात करते हैं और पार्टियों में मिलते हैं. हमने यहां-वहां बातचीत की है और हमारा बॉन्ड अच्छा है. लेकिन जब कैमरा के सामने करण जौहर का दोस्त बनने की बात आती है तो दोस्ती का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कैमरा के सामने हम दोस्त नहीं हैं. करण इंडस्ट्री में सीनियर हैं. वो करण जौहर हैं. उन्होंने बहुत सारी चीजें अचीव की हैं, मैं सेट पर उनके साथ दोस्त नहीं हो सकता.'
इस बारे में आगे बात करते हुए ओरी ने कहा, 'तो जब सेट की बात आती है मैं करण जौहर की तरफ बहुत प्रोफेशनल हूं, क्योंकि ये मेरा तरीका है उनकी इज्जत करने का. ऑफ कैमरा और ऑफ सेट भले ही हमारा बॉन्ड कैसा भी हो, लेकिन मैं सेट पर जाकर ऐसे व्यवहार नहीं करूंगा कि ओह हम दोस्त हैं. कीनकी करण जौहर का वक्त जरूरी है. ये वर्क सेटअप है. वो अनुभवी एक्टर हैं. अनुभवी डायरेक्टर हैं. अनुभवी प्रोड्यूसर हैं. मुझे बताने की जरूरत भी नहीं है कि वो क्या-क्या कर चुके हैं. और करण दो-दो सेकेंड में टेक्स दे रहे थे. और मैं एक्टर नहीं हूं. लोग सोचते हैं कि ओह ओरी एक्टिंग कर सकता है. लेकिन नहीं, वो नहीं कर सकता. मैं 24 सितंबर को वीडियो में अपना एक साल पूरा करने जा रहा हूं. ये मैंने अपनी जो सबसे पहली रील शूट की थी तब से अब तक की एक साल की एनिवर्सरी है. मुझे वो 60 सेकेंड की रील बनाने के लिए 8 घंटे का वक्त लगा था और देखो मैं कितनी दूर आ गया हूं.'
करण जौहर संग रियल लाइफ बॉन्ड पर भी ओरी ने बात की. उन्होंने कहा, 'हमारी जुगलबंदी कमाल की लग रही है. ऐसा लग रहा है कि हम असल में बात कर रहे हैं. लेकिन ये मेरे लिए आसान नहीं था. मैं उस तरह एक्टिंग नहीं कर सकता जैसे करण जौहर अपनी लाइनें बोल देते हैं, उन्हें अपनी सारी लाइनें याद होती हैं और वो सबकुछ सिंगल टेक में करते हैं. मेरे लिए ये ऐसा नहीं था. दिखने में हमारा बॉन्ड स्क्रीन पर अच्छा दिखा है. ऐसे ही हम दिखते हैं. ज्यादातर लोग चाहते हैं कि करण जौहर उन्हें लॉन्च करें और यहां मैं उनके साथ लॉन्च हुआ हूं. इसे मैं खराब नहीं कर सकता. मैं एक साथी कलाकार हूं. एक जूनियर एक्टर हूं.' पिछले वक्त में ओरी को कई विज्ञापनों में देखा जा चुका है.