इंटरनेट सेंसेशन ओरी ने तमाम बड़े सेलेब्स के साथ अपनी तस्वीरों से लोगों को खूब हैरान किया है. हर बड़ी बॉलीवुड पार्टी में नजर आने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी की तस्वीरें देखकर अक्सर आम जनता सवाल करती रहती है कि वो काम क्या करते हैं? इस बात का जवाब ओरी ने कॉफी विद करण पर ओरी ने दिया तो था मगर वो बहुत लोगों को समझ आया नहीं.
हालांकि अब ओरी को इस सवाल का, लोगों को समझ में आने वाला जवाब मिलने वाला है क्योंकि अब वो बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से ओरी बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं.
डेब्यू फिल्म में ये किरदार निभाएंगे ओरी
ओरी अब भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल कर रहे हैं. हाल ही में ये सामने आया था कि दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में एक कैमियो करती दिखेंगी. दीपिका के स्क्रीनटाइम या उनके किरदार को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. लेकिन इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार, ओरी को फिल्म में एक कैमियो के लिए कास्ट किया गया है.
ऐसा होगा ओरी का किरदार
बताया गया है कि ओरी 'लव एंड वॉर' में एक होमोसेक्सुअल लड़के के रोल में नजर आएंगे जो आलिया के किरदार का सबसे करीबी साथी होगा. फिल्म में जहां आलिया एक कैबरे डांसर का किरदार निभा रही हैं, वहीं रणबीर और विक्की इंडियन आर्मी के ऑफिसर्स के रोल में हैं. ओरी अपना बॉलीवुड डेब्यू अब करने जा रहे हैं लेकिन इससे पहले वो कुछ ऐड फिल्म्स में नजर आने लगे हैं. कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि ओरी को हॉलीवुड में भी एक एक्टिंग प्रोजेक्ट मिला है.
ओरी पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर उभरे हैं. वो लगभग हर बड़ी बॉलीवुड पार्टी में नजर आते हैं और तमाम बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनकी दोस्ती है. सोशल मीडिया पर अपनी रेगुलर अपीयरेंस के अलावा ओरी पिछले साल कुछ दिनों के लिए बिग बॉस 17 में भी नजर आए थे. हाल ही में ओरी, टॉप बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के साथ भी एक ऐड में नजर आए थे.
(इनपुट: Hesha Chimah)