scorecardresearch
 

Oscars 2023: दीपिका को पहचानने में हुई गलती, इंटरनेशनल एजेंसी ने बताया ब्राजीलियन मॉडल, भड़के लोग

ऑस्कर 2023 में कुछ बड़ी फॉरेन एजेंसीस ने दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस समझा. एजेंसी के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दीपिका की ऑस्कर फोटोज को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस के नाम से शेयर किया गया है. इस हरकत से दीपिका के फैंस काफी नाराज हुए हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Oscars 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंटरनेशनल स्टार हैं. उनकी दुनिया दीवानी है. एक्ट्रेस को दुनियाभर के लोग एडमायर करते हैं. अपना आइडल मानते हैं. दीपिका कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर इंडिया को रिप्रेजेंट करके देश का नाम ऊंचा कर चुकी हैं. ऑस्कर 2023 में भी इस बार दीपिका छाई रहीं. एक्ट्रेस अवॉर्ड सेरेमनी बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं. उनके लुक से लेकर स्पीच तक पर लोग फिदा हो गए. लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ इंटरनेशनल एजेंसीस दीपिका पादुकोण को पहचानने से चूक गईं. 

Advertisement

दीपिका को पहचानने में एजेंसी से हुई बड़ी गलती

हैरान मत होइए...लेकिन सच यही है... कुछ बड़ी फॉरेन मीडिया एजेंसीस ने दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस समझा. कैमिला अल्वेस हॉलीवुड एक्टर Matthew McConaughey की वाइफ हैं. 

इंटरनेशनल फोटो एजेंसी के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण की ऑस्कर फोटोज को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस के नाम से शेयर किया गया है. इस हरकत से दीपिका के फैंस काफी नाराज हुए हैं. 

 

एजेंसी पर लोग निकाल रहे गुस्सा

इंडियन आइकॉन दीपिका पादुकोण को ब्राजीलियन स्टार कैमिला अल्वेस बताने पर फोटो एजेंसी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग जमकर एजेंसी ट्रोल कर रहे हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. 

एक यूजर ने फोटो एजेंसी को ट्रोल करते हुए लिखा- दीपिका अपने आप में बहुत पॉपुलर हैं. उनके 72 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement

 

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये दीपिका पादुकोण हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस. आपकी इग्नोरेंस दिखाई दे रही है. प्लीज इसे फिक्स करें. 

 

दीपिका की मुरीद हुई दुनिया

दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर 2023 के मंच पर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को प्रेजेंट किया था. दीपिका ने स्टेज पर नाटू नाटू सॉन्ग और आरआरआर फिल्म की खास अंदाज में तारीफ भी की थी. एक्ट्रेस की स्पीच ने लोगों का दिल जीत लिया था. स्पीच के दौरान ऑडिटोरियम में बैठी ऑडियंस ने खूब तालियां बजाईं और जमकर हूटिंग की. हर कोई उनका मुरीद हो गया. लेकिन इंटरनेशनल एजेंसी की इस गैरजिम्मेदारी ने लोगों को निराश किया है. 

खैर, दीपिका किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. विदेशी मीडिया चाहें कितना भी कंफ्यूजन हो जाए, लेकिन इस बात को कोई नहीं झुटला सकता कि वो इंटरनेशनल स्टार हैं. उन्होंने अपने दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. दुनिया उनकी दीवानी और यही सबसे बड़ी अचीवमेंट है. 

 

Advertisement
Advertisement