भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. अहा स्टूडियो और अप्लॉज एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज जल्द लेकर आ रहा है. इस सीरीज का नाम 'हाफ लायन' होगा. इस सीरीज का नाम नरसिम्हा राव की बायोग्राफी से प्रेरित है, जिसे विजय सीतापति ने लिखा है. सीरीज को इस बायोग्राफी के आधार पर ही बनाया जा रहा है.
नरसिम्हा राव पर बन रही सीरीज
भारत की अर्थव्यवस्था बदलने के लिए पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान उनके 1991 से 1996 के कार्यकाल और योगदान को सम्मानित करता है. अहा स्टूडियो और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस सीरीज का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश झा कर रहे हैं. इसका छोटा-सा टीजर भी रिलीज किया गया है.
टीजर में आप पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की अलग-अलग तस्वीर देख सकते हैं. वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी संग बैठे और बात करते नजर आ रहे हैं. टीजर के कैप्शन में लिखा गया है- हम भारत रत्न विजेता स्वर्गीय प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की लिगेसी का सम्मान कर रहे हैं. ऑडियंस के लिए ये कहानी लेकर आने में हमें गर्व हो रहा है.'
सीरीज का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है. ये प्रीमियम पैन इंडिया सीरीज हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी. उम्मीद की जा रही है कि ये सीरीज पी वी नरसिम्हा राव के राजनैतिक सफर के साथ जिंदगी को भी दर्शाएगी. साथ ही इससे दर्शकों को प्रेरणा और सीख मिलेगी.
डायरेक्टर प्रकाश झा की बात करें तो वो बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक को कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स दे चुके हैं. उनका शो 'आश्रम' सुपरहिट रहा था. इसमें बॉबी देओल ने काम किया. इस सुपरहिट सीरीज में बॉबी के काम और प्रकाश के निर्देशन की खूब तारीफ हुई थी. इसके अलावा प्रकाश झा, 'सत्यग्रह', 'आरक्षण' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों को बना चुके हैं. उम्मीद है कि अपनी नई सीरीज से भी वो दर्शकों का दिल खुश करेंगे.