Paatal Lok Season 2 Trailer: इंतजार खत्म हुआ. एक्टर जयदीप अहलावत की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज में से एक 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत तबाही मचाने को तैयार हैं. वो नागालैंड में एक हत्या की गुत्थी सुलझाते दिखेंगे, जिसके तार पहले सीजन के किरदारों से जुड़े हैं. इस बार पाताल लोक की दुनिया कितनी अलग और सस्पेंस से भरी होने वाली है आइए जानते हैं.
कैसा है 'पाताल लोक 2' का ट्रेलर?
'पाताल लोक 2' का ट्रेलर क्राइम, थ्रिलर के साथ सस्पेंस से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत खास नरेशन से होती है. इसके बाद नागालैंड के एक बड़े आदमी के मर्डर का मामला सामने आता है, जिसकी गुत्थी सुलझाने का जिम्मा दिल्ली पुलिस को मिलता है. ट्रेलर में सीरीज के हीरो जयदीप अहलावत इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी बनकर मर्डर की नई गुत्थियों को सुलझाते दिखेंगे. इस जर्नी में उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ेगा. नई चुनौतियों से निपटने और मर्डर केस का सच जानने के लिए हाथीराम को नागालैंड तक जाना पड़ेगा.
समाज से बुराइयों को खत्म करने की लड़ाई में वो अपनी जी-जान लगाते दिखेंगे. लेकिन हाथीराम के सामने एक चुनौती ये भी है कि उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है. परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में है. परिवार को बैलेंस करने के साथ अब हाथीराम किस तरह सच की खोज करेंगे ये उनके लिए ये कड़ी परीक्षा होने वाली है, जिसे देखना दर्शकों के लिए भी रोमांच भरा होगा.
'पाताल लोक 2' में जयदीप अहलावत के अवाला पहले सीजन से इश्वाक सिंह और गुल पनाग नए अवतार के साथ वापसी कर रहे है. इनके अलावा नागेश कुकुनूर, तिलोत्तमा शोम समेत कई स्टार्स भी दमदार अंदाज में दिखेंगे. ये सीरीज अविनाश अरुण के निर्देशन में बनी है.
कब और कहां देख सकेंगे 'पाताल लोक 2'?
'पाताल लोक 2' सीरीज 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम होने जा रही है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. बता दें कि 5 साल के इंतजार के बाद पाताल लोक दूसरा सीजन आ रहा है. पहला सीजन साल 2020 में आया था, जिसने हर किसी को इंप्रेस किया था. कोविड लॉकडाउन में इस सीरीज ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. अब 5 साल बाद सीजन 2 देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.