90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी मशहूर थी. दोनों ने मिलकर बॉलीवुड फैन्स को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. हिट फिल्मों की इस लिस्ट में 'राजा बाबू', 'कुली नं.1' , 'हीरो नं. 1' और 'बडे़ मियां छोटे मियां' शामिल हैं. वहीं अब मशहूर फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने गोविंदा और डेविड धवन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
गोविंदा को लेकर क्या बोले पहलाज
पहलाज निहलानी ने ही गोविंदा को एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में लॉन्च किया था. उन्होंने गोविंदा संग मिलकर ‘शोला और शबनम’ और 'आंखें' जैसी फिल्में बनाई थीं. दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने कहा कि 'जब-जब गोविंदा मुश्किल में मेरे पास आए, तो मैंने उनकी मदद की है. मैंने उनके साथ फिल्म बनाई. जब वो काम की तलाश कर रहे थे तो मैंने उन्हें एक बड़ी फिल्म से इंड्रोड्यूस किया.'
'जब गोविंदा के पास काम नहीं था तब मैंने उन्हें 'शोले और शबनम' जैसी हिट फिल्म दी. लेकिन फिर उनका खराब वक्त आया. वो फिर से मेरे मदद के लिये मेरे पास आए. मैंने चार दिन के अंदर उनके साथ 'आंखें' फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया.'
मतलबी हैं डेविड धवन
पहलाज निहलानी ने आगे डेविड धवन को लेकर दिल की बात कही. उन्होंने कहा- डेविड धवन बहुत मतलबी शख्स हैं, जो सिर्फ दूसरों के सहार आगे बढ़ते हैं और उन्हें सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करते हैं.
फिल्ममेकर का कहना है कि 'डेविड धवन ने गोविंदा को मैनिपुलेट किया था. वो कहते हैं कि मुझे आज भी नहीं पता कि डेविड धवन ने ऐसा क्या कहा था, जिसकी वजह से गोविंदा कभी भाई भाई के सेट पर नहीं आए. जबकि पूरी टीम हैदराबाद में उसका इंतजार कर रही थी. यहीं से गोविंदा और मेरे बीच गलतफहमी और बढ़ गई. वो बहुत ज्यादा अंधविश्वासी हो गए थे. ऐसा हो गया था कि वो रंग और लोगों के चेहरे देखकर बीमार हो जाते थे. डेविड धवन की सलाह पर गोविंदा ने अवतार फिल्म बंद कर दी थी.'
गोविंदा और डेविड धवन को लेकर पहलाज निहलानी के ये दावे कितने सच, ये तो सिर्फ वही लोग बता सकते हैं. उनके इन दावों पर अब डेविड धवन या गोविंदा ने रिएक्ट नहीं किया है.