scorecardresearch
 

बैन के बावजूद देख सकेंगे फवाद खान की फिल्म, वाणी कपूर संग रोमांस की तैयारी

फवाद खान और वाणी कपूर एक इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. ये फिल्म हिंदी भाषा में होगी लेकिन इसकी शूटिंग पूरी तरह से यूनाइटेड किंगडम में होगी. फिल्म को आरती बागड़ी डायरेक्ट करेंगी. 

Advertisement
X
फवाद खान, वाणी कपूर
फवाद खान, वाणी कपूर

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को देखने की इच्छा रखने वाले भारतीय फैंस की मुरादें पूरी होती दिख रही हैं. हाल ही में 'बरजख' सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था, वहीं अब खबर आई है कि एक्टर जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ स्क्रीन पर रोमांस फरमाते नजर आएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि पाक एक्टर्स तो भारत में बैन हैं तो फिर ये कैसे पॉसिबल है? तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

फवाद खान और वाणी कपूर एक इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. ये फिल्म हिंदी भाषा में होगी लेकिन इसकी शूटिंग पूरी तरह से यूनाइटेड किंगडम में होगी. फिल्म को आरती बागड़ी डायरेक्ट करेंगी. 

फवाद को देख सकेंगे भारतीय दर्शक

ट्रेस सोर्स बताते हैं कि फवाद खान की सिर्फ साउथ एशियन ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी पॉपुलैरिटी है. वो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी हिस्सा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी कोई डिटेल्स रिवील नहीं किए गए हैं, वहीं अपॉइंट की गई टीम से भी कुछ भी जाहिर करने को मना किया गया है. मेकर्स इस प्रोजेक्ट की घोषणा यू.के. में शूट शुरू होने से ठीक पहले करेंगे.

फिल्म का नाम भी अभी तक डिसाइड नहीं किया गया है. लेकिन ये एक रोमांटिक फिल्म होगी. जहां फवाद और वाणी की किस्मत से मुलाकात होगी. दोनों ही दिल टूटने के दर्द से गुजर चुके हैं और बिना किसी शर्त के एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. उनके बीच एक स्पार्क है जिसे वो खुद भी रिएलाइज नहीं कर पाते हैं, फिर कैसे उनमें प्यार होता है और वो मिलते हैं. ये फिल्म में दिखाया जाएगा. 

Advertisement

वाणी संग करेंगे रोमांस

सोर्स की मानें तो, वाणी कपूर फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली चॉइस हैं. वाणी कपूर बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं और इस प्रोजेक्ट के लिए वो बिल्कुल सही चॉइस थीं, क्योंकि उन्होंने खुद को बहुत ज्यादा एक्सपोज होने से बचाया है. मेकर्स एक बेहद नई कास्टिंग चाहते थे, जिसमें फवाद को एक खूबसूरत भारतीय लड़की से प्यार हो जाए और वाणी उसमें फिट बैठती हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरू होगी. प्लानिंग है कि दो महीनों में ही इसे पूरा कर लिया जाए. 

फिल्म ईस्टवुड स्टूडियो का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. ईस्टवुड स्टूडियो विवेक बी अग्रवाल (पूर्व-रिलायंस/फैंटम) और देवांग ढोलकिया द्वारा शुरू की गई एक फिल्म कंपनी है. विवेक ने इससे पहले क्वीन, उड़ता पंजाब, सुपर 30 और नेटफ्लिक्स की भारत में पहली सीरीज सेक्रेड गेम्स जैसी पॉपुलर और कल्ट फिल्में बनाई हैं, जो प्लेटफॉर्म पर वैश्विक ब्लॉकबस्टर बन गई. 

वहीं बात करें फवाद खान के वर्कफ्रंट की तो वो आखिरी बार द लिजेंड ऑफ मौला जट में दिखे थे, उनके साथ माहिरा खान लीड एक्ट्रेस थीं. जल्द ही उनकी बरजख सीरीज आने वाली है. वहीं वाणी कपूर की बात करें तो, वो आखिरी बार शमशेरा फिल्म में रणबीर कपूर के ऑपोजिट दिखी थीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement