पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ एक लाइव इंटरव्यू के दौरान बदतमीजी की गई. उनपर ऑडियन्स में से किसी ने सामान फेंक दिया. ये देख माहिरा गुस्सा नहीं हुईं, लेकिन हंसकर ऐसा ना करने की बात कही और आगे ऑडियन्स की रिक्वेस्ट पर डायलॉग बोलने से भी मना कर दिया. ये वीडियो खूब वायरल हुआ. अब माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसके बारे में अपना ओपिनियन शेयर किया है.
माहिरा को लगा डर!
माहिरा ने लिखा- जो हुआ वो किसी ने सोचा भी नहीं था. किसी को ये नहीं सोचना चाहिए कि स्टेज पर किसी पर कुछ भी फेंक देना ठीक था. चाहे वो कागज में लिपटा हुआ फूल ही क्यों ना हो. ये गलत मिसाल पेश करता है. ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. कई बार ऐसा होता है जब मैं डर जाती हूं, सिर्फ अपने लिए नहीं, उनके लिए भी जो मॉब जैसी सिचुएशन में फंस जाते हैं. ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है.
माहिरा ने आगे लिखा- तो मेरी बात ध्यान से सुनिए... जब हम वापस लौट रहे थे तब किसी ने कहा इसके बाद हम यहां कभी कोई इवेंट नहीं करेंगे. जिससे मैं सहमत नहीं हूं. क्योंकि ये सॉल्यूशन नहीं है. यहां दस हजार या उससे भी ज्यादा की भीड़ थी... जो अपना प्यार और उत्साह दिखा रहे थे. जिस तरह से वो बेहतर जानते हों या समझते हो. मैं देख सकती थी कि वो नहीं जानते थे कि अपनी एक्साइटमेंट को कैसे रोकें या जताएं. चीज फेंकने वाला बदमाश जो भी था, वो 10 हजार में से 1 था.
और ऑर्गनाइज हों ऐसे प्रोग्राम...
शायद मुझे वहां से उठकर चले जाना चाहिए था, शायद भीड़ की स्क्रीनिंग की जा सकती थी, शायद मुझे उस स्पॉट पर नहीं रखा जाना चाहिए था... बहुत सारे ऑप्शन्स हो सकते थे और होना भी चाहिए था. मैं इस बारे में दृढ़ता से महसूस करती हूं कि हमें पाकिस्तान के और शहरों में इस तरह के और प्रोग्राम्स की जरूरत है. जितना ज्यादा आप अलर्ट होंगे उतना ज्यादा आप जागरूक और शिक्षित होंगे. इसे सामान्य करने की जरूरत है और देखो क्या होता है. लोग, शहर, हमारी संस्कृति, एक-दूसरे के प्रति हमारी समझ (जिसमें कमी है), एकता (जिसमें और भी कमी है).. ये सब फलेगा-फूलेगा!
माहिरा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा- मैं सबसे बेहतरीन लोगों से मिली. हम Quetta के खूबसूरत आसमान के नीचे एक साथ बैठे, स्वादिष्ट खाना खाया... साथ ही हमने कहानियां शेयर की कीं, हंसे और मेरी अगले सफर की योजनाएं बनाईं. मैं पूरी होकर वापस लौटी हूं.
माहिरा का बदतमीजी करने वालों को इस तरह से जवाब देना काफी पसंद आ रहा है. कमेंट कर फैंस और यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और लिख रहे हैं- ये है तरीका ग्रेसफुली किसी भी चीज को हैंडल करने का. जरूरी नहीं कि आप तमाशा बनाओ या हर इंसीडेंट से बस पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश करो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो माहिरा बॉलीवुड फिल्म रईस में शाहरुख खान के साथ रोमांस फरमाती दिखीं थीं. वो पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं. 2022 में उनकी फवाद खान के साथ द लीजेंड ऑफ मौला जट रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी.