scorecardresearch
 

'बॉलीवुड ने हाथ खींचा, मार्केट से गायब हो गए आत‍िफ-राहत', PAK सिंगर ने बताया कैसे गाने हो रहे चोरी

अबरार ने हाल ही में बताया कि आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे बड़े सिंगर्स आज की तारीख में मार्केट से गायब क्यों हो गए हैं. इसके पीछे भारत में पाक आर्टिस्ट पर लगा बैन तो वजह है ही लेकिन कॉपीराइट का भी अलग मसला है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड का लॉसूट कैसे काम करता है.

Advertisement
X
आतिफ असलम, अबरार-उल-हक
आतिफ असलम, अबरार-उल-हक

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर गानें या फिल्म की स्टोरी को इंस्पिरेशन बताकर कॉपी किया जाता है. लेकिन बिना परमिशन या राइट्स खरीदे, किसी गाने को कॉपी कर अपना बताने पर मामला लीगल हो जाता है. करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' का पॉपुलर ट्रैक 'नच पंजाबन' असल में पाकिस्तान के सिंगर अबरार-उल-हक का गाया हुआ है. वो इस पर अपना कॉपीराइट बताते हैं. 

Advertisement

अबरार ने हाल ही में अहमद अली बट के पॉडकास्ट में इसकी डिटेल्स दीं और साथ ही बताया कि आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे बड़े सिंगर्स आज की तारीख में मार्केट से गायब क्यों हो गए हैं. इसके पीछे भारत में पाक आर्टिस्ट पर लगा बैन तो वजह है ही लेकिन कॉपीराइट का भी अलग मसला है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड का लॉसूट कैसे काम करता है.

कोर्ट में है मामला

अबरार से जब पूछा गया कि आपका गाना नच पंजाबन इंडिया में कॉपी किया गया है, उस पर आपने केस भी किया था, उसका क्या हुआ? तो अबरार बोले- केस चल रहा है उस पर, जैसे ही साबित हो जाएगा तो सब वापस आ जाएगा. अभी तो जितने भी मार्केट में चोर हैं, जो हमारे गानों पर हक जमा कर बैठे हुए हैं, हम स्ट्रगल कर रहे हैं कि हम अपने गाने वापस ला सकें. सारे गानों के राइट्स तो हमारे पास नहीं है, लेकिन वो लोग सारे जाली दस्तावेज बनाकर अपने पास रखे हुए हैं. तो जैसे ही कोर्ट में सच साबित हो जाएगा हमारे गाने वापस आ जाएंगे. 

Advertisement

आतिफ-राहत का सिर्फ गला यूज हुआ

इसी के साथ अबरार ने आतिफ और राहत का उदाहरण देते हुए बताया कि क्यों उनके नए गाने नहीं आ पा रहे हैं. वो बोले- दरअसल, होता क्या है कि मैं तो अपने गानें खुद लिखता हूं और कम्पोज करता हूं. जैसे आतिफ भारत गए थे तो कई सारे गानें गाए. लेकिन वहां गाना लिख कोई और रहा है, कम्पोज कोई और कर रहा है. उनका सिर्फ गला यूज हो रहा है. वो बड़े होते गए... होते गए... क्योंकि पूरी इंडस्ट्री लगी थी उन्हें बैकअप करने के लिए. तो क्या हमारे पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई है जो बैकअप करे? नहीं है. हमें यहां सब खुद करना पड़ता है.  

'तो जैसे ही वो भारत से कटऑफ हुए, लाइन कट हो गई, उनका करियर ग्राफ नीचे आना शुरू हो गया. नुसरत साहब के भतीजे राहत फतेह अली खान, उनके साथ भी यही हुआ. नए गाने नहीं आ रहे हैं उनके. नए गानों के लिए शायद वो कोशिश कर रहे होंगे.'

मालूम हो कि जब 2022 में जुग जुग जियो फिल्म आई थी तब मेकर्स की ओर से कहा गया था कि उन्होंने कानूनी तौर पर बकायदा इस गाने के राइट्स खरीदे हैं और सिंगर के दावे को गलत साबित किया था. बता दें, फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली भी लीड रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी वहीं गानों को भी खूब पसंद किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement