scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 'चुड़ैल्स' सीरीज बैन से नाराज सेलेब्स बोले- रोक लगाने से रेप नहीं रुकेंगे

पाकिस्तान में आसिम अब्बासी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज चुड़ैल को बैन कर दिया गया है. इस समय सोशल मीडिया पर कई ट्वीट वायरल हो गए हैं. ट्रोल कर सवाल पूछे जा रहे हैं कि किस आधार पर एक बेहतरीन वेब सीरीज को बैन किया जा रहा है.

Advertisement
X
चुड़ैल्स पोस्टर
चुड़ैल्स पोस्टर

पाकिस्तानी वेब सीरीज चुड़ैल्स ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है. सीरीज की बेहतरीन कहानी से लेकर लाजवाब कास्ट तक, सबकुछ काफी पसंद किया गया है. इस सीरीज में जिस अंदाज में हर महिला किरदार को गढ़ा गया है, वो देख भी सभी इंप्रेस रह गए हैं. लेकिन जिस देश में इस सीरीज को बनाया गया है,अब वहीं पर इसे बैन भी कर दिया गया है.

Advertisement

पाकिस्तान ने बैन की सीरीज चुड़ैल्स

जी हां, पाकिस्तान में आसिम अब्बासी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज चुड़ैल्स को बैन कर दिया गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज का एक वीडियो काफी वायरल रहा है. वायरल वीडियो में हिना ख्वाजा हयात सैक्स की बात कर रही हैं और बता रही हैं कि उन्हें जॉब पाने के लिए काफी समझौते करने पड़े थे. अब इस वीडियो को ही आधार बनाकर Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (PEMRA) ने इसे बैन कर दिया है. लेकिन PEMRA का ये फैसला सोशल मीडिया पर मजाक का मुद्दा बन गया है. लोग पाकिस्तान की पिछड़ी सोच पर कई तरह जोक्स बना रहे हैं. सीरीज से जुड़े कलाकार भी इस फैसले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Coming to get you...Stay tuned for an unapologetic conversation with the CHURAILS from @be.at.432 (amazing creative space) @yasrarizvi @nimrabucha @meharbano @wearechurails photo credit @khanmurtaza

A post shared by Churail Sarwat (@sarwatg) on

Advertisement

पाकिस्तान की पिछड़ी सोच का बन रहा मजाक

इस समय सोशल मीडिया पर कई ट्वीट वायरल हो गए हैं. ट्रोल कर सवाल पूछे जा रहे हैं कि किस आधार पर एक बेहतरीन वेब सीरीज को बैन किया जा रहा है. एक यूजर लिखते हैं- चाहे अच्छी लगे या फिर बुरी, ये एक टीवी सीरीज है. जो नहीं देखना चाहते वो ना देखें. लेकिन बैन करना तो काफी छोटी सोच दिखाता है. बैन होने से कुछ नहीं होता. अब तो मैं सीरीज देखकर रहूंगी. वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद ने भी नाराजगी जाहिर की है. वे लिखती हैं- डांस वाले एड को बैन करने से, वेब सीरीज पर रोक लगाने से रेप नहीं रुकने वाले हैं. हम इतने हिपोक्रेट कैसे हो सकते हैं. बस बंद दरवाजों के पीछे हो सब.

वहीं इस विवाद पर सीरीज के डायरेक्टर ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- कितनी हैरानी की बात है कि इस सीरीज को वहां बंद किया जा रहा है जहां पर इसे बनाया गया है. जिस देश में कई आर्टिस्ट साथ में आ कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हों. मॉरल थ्रेट के नाम पर सीरीज को बैन किया जा रहा है. अब ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इस तरह के फैसले लिए गए हों. कई बॉलीवुड फिल्मों को भी पाकिस्तान इसी तरह से बैन कर देता है. उनकी नजरों में बोल्ड कंटेट सीधे तौर पर अश्लील है और उसे नहीं दिखाया जा सकता.

Advertisement

Advertisement
Advertisement