scorecardresearch
 

अजय देवगन प्रोड्यूसर, काजोल संग करना था किसिंग सीन, एक्टर ने बताया कैसे हुआ शूट

हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल संग किसिंग सीन शूट करने को लेकर अली ने खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि काजोल उनका बचपन का प्यार है. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की इकलौती एक्ट्रेस रही हैं, जिनपर अली को क्रश था.

Advertisement
X
काजोल, अली खान
काजोल, अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा. पहले तो एक्ट्रेस ने अपना डिजिटल डेब्यू किया. फिल्म का नाम था 'त्रिभंग'. इसके बाद यह 'सलाम वेंकी' में मां का रोल अदा करती नजर आईं. फिल्म तो कुछ खास चली नहीं, लेकिन इसके लिए इतना जरूर कहा गया कि इसके क्लाइमेक्स ने लोगों की आंखों को नम जरूर कर दिया. काजोल ने अब अपना अगला प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. हिट शो 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक बन रहा है, जिसमें काजोल और ब्रिटिश- पाकिस्तानी एक्टर अली खान नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल संग किसिंग सीन शूट करने को लेकर अली ने खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि काजोल उनका बचपन का प्यार है. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की इकलौती एक्ट्रेस रही हैं, जिनपर अली को क्रश था. नादिर अली के पॉडकास्ट में शाहरुख खान संग काम करने के एक्स्पीरियंस से लेकर अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर भी एक्टर ने बात की. 

अली ने बताया एक्स्पीरियंस
अली खान ने कहा, "जब मैं छोटा था तो मेरी फेवरेट एक्ट्रेस काजोल थीं. करीब तीन दशक से मैं उनका काम देख रहा हूं. मैं सुना था कि काजोल काफी गुस्से वाली हैं. और अब जब मैंने उनके साथ एक सीरीज की शूटिंग खत्म कर ली है तो मुझे उन्हें करीब से जानने का मौका मिला है. इस सीरीज में मैं उनके बॉयफ्रेंड का रोल अदा कर रहा हूं. जहां काजोल के साथ मेरा किसिंग सीन है. हां, स्मूच है या आप उसे फ्रेंच किस भी कह सकते हैं."

Advertisement

अली खान ने बताया कि जिस दिन दोनों का यह किसिंग सीन शूट होना था, उस दिन काजोल के पति यानी अजय देवगन सेट पर मौजूद नहीं थे. काजोल का मैं सीरीज में बॉयफ्रेंड बना हूं. एक कंपनी का मालिक हूं और काजोल मेरे अंडर में काम करती हैं. एक दिन हम दोनों कुछ केस सॉल्व करने का प्रयास कर रहे होते हैं, तभी दोनों के बीच एक रोमांटिक मोमेंट आता है. सीरीज में हम दोनों को कॉलेज के दोस्त भी दिखाया गया है. अली ने कहा कि जिस दिन हम दोनों का किसिंग सीन शूट होना था, उस दिन काजोल के मियां अजय देवगन सेट पर नहीं थे. अजय के ही प्रोडक्शन तले यह सीरीज बनी है. मेरे मुंह में चुइंगम थी. हम मुंबई के एक पॉश होटल में शूट कर रहे थे.

डायरेक्टर ने हमसे पूछा कि क्या तुम लोगों को क्लोज सेट चाहिए. मतलब कुछ ही जरूरी लोग उस समय रूम में शूटिंग के दौरान मौजूद होंगे. सभी नहीं. मैं काजोल और डायरेक्टर से पूछा कि मैं किस करने के लिए काजोल को किस तरह अप्रोच करूं. उस समय मेरे मन में न तो हिचक थी और न ही कोई घबराहट. यह एक प्रोफेशनल शूट था, मेरी इस बात को उसी प्रोफेशनल अंदाज में लिया भी गया. मैंने और काजोल ने किसिंग सीन तीन से चार बार रिहर्स किया. मॉनिटर्स के पास हम दोनों गए. एक-दूसरे से पूछा कि क्या हम ठीक हैं. खुश हैं. और हम दोनों ने किसिंग सीन शूट किया. काजोल ने शूट पूरा करने के बाद मुझे कहा, 'थैंक्यू, माय डार्लिंग.' 

Advertisement

बता दें कि वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' के रीमेक की घोषणा बीते साल हुई थी. साल 2009 से 2016 तक यह ओरिजिनल सीरीज चली थी. इशमें जूलियाना मार्गिल्स लीड रोल में नजर आई थीं. सीरीज के सात सीजन थे. इस सीरीज का जापानी और साउथ कोरियन रीमेक पहले से ही बन चुका है. हिंदी वर्जन में शीबा चड्ढा और कुब्रा सेत भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसे हुसैन दलाल ने लिखा है और सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया है.

 

Advertisement
Advertisement