scorecardresearch
 

Brahmastra के मेकर्स से नाराज पाकिस्तानी एक्टर, केसरिया गाना चुराने पर कहा- अपना कुछ बनाओ

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने बॉलीवुड को खरी खरी सुनाई है. केसरिया गाने को पाकिस्तानी सॉन्ग से चुराया बताया है. पाकिस्तानी म्यूजिक बैंड का हिट गाना लारी छूटे और केसरिया गाना सुनने पर आपको भी दोनों गानों में समानता देखने को मिल जाएगी. वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड गानों पर पाकिस्तानी सॉन्ग से कॉपी होने का इल्जाम लगा हो. इससे पहले जुग जुग जियो का गाना 'नाच पंजाबन' भी पाकिस्तानी गाने से कॉपी था.

Advertisement
X
फिरोज खान-रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
फिरोज खान-रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. सितंबर में रिलीज होने जा रही मूवी के ट्रेलर और गानों को लेकर काफी हाईप बना हुआ है. ब्रह्मास्त्र के पहले गाने केसरिया पर बड़ा विवाद हो रखा है. इसे पाकिस्तानी गाने लारी छूटे की कॉपी बताया जा रहा है.

Advertisement

क्यों नाराज हुआ पाकिस्तानी एक्टर?
पाकिस्तानी म्यूजिक बैंड का हिट गाना लारी छूटे और केसरिया गाना सुनने पर आपको भी दोनों गानों में समानता देखने को मिल जाएगी. केसरिया का chorus पाकिस्तानी मैलोडी से पूरी तरह मैच करता है. पाकिस्तानी सॉन्ग लारी छूटे बॉलीवुड मूवी एक चालीस की लास्ट लोकल में ऑफिशियली लिया गया था. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा धूपिया और अभय देओल लीड रोल में थे. अब जब इस गाने का म्यूजिक चुराकर ब्रह्मास्त्र के टाइटल ट्रैक में इस्तेमाल किया गया तो पाकिस्तानी एक्टर भी चुप नहीं बैठे.

बॉलीवुड पर कसा तंज

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने बॉलीवुड को खरी खरी सुनाई है. राइटर Asjad Nazir के ट्वीट पर कमेंट करते हुए फिरोज खान ने लिखा- आप लोग अपना कुछ बनाओ. राइटर फिरोज ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ये काफी बेहूदा है कि बॉलीवुड ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बैन कर रखा है लेकिन बिना क्रेडिट दिए उनके संगीत को तोड़ मरोड़कर पेश करते  हैं. ऐसा लगता है ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया का म्यूजिक बैंड सॉन्ग लारी छूटे से लिया गया है.

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड गानों पर पाकिस्तानी सॉन्ग से कॉपी होने का इल्जाम लगा हो. इससे पहले जुग जुग जियो का गाना नाच पंजाबन भी पाकिस्तानी गाने से कॉपी था. अबरार उल हक का सालों पहले इसी टाइटल से सॉन्ग रिलीज हुआ जो सुपरहिट हुआ था. और भीकई बॉलीवुड गानों पर पाकिस्तानी सॉन्ग्स से चोरी या इंस्पायर होने के आरोप लगे हैं.

 

Advertisement
Advertisement