scorecardresearch
 

पाकिस्तान की कंट्रोवर्सी क्वीन हैं एक्ट्रेस सबा कमर, सलमान खान को समझती हैं 'छ‍िछोरा'

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर, इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आई थीं. फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ भी हुई. लेकिन पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर और कमाऊ एक्ट्रेसेज में से एक सबा, सिर्फ अपनी परफॉरमेंस से ही दिल नहीं जीततीं. रियल लाइफ में भी वो बेहद बिंदास हैं. और उनकी इस क्वालिटी ने उन्हें कई बार कंट्रोवर्सी तक पहुंचाया है.

Advertisement
X
सबा कमर (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
सबा कमर (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

'क्या दुनिया तुम्हें बताएगी कि तुम्हारा लेवल क्या है?' कुछ साल पहले पाकिस्तान के एक पॉपुलर कोला ब्रांड का ऐड आया, जिसमें ये लाइन थी. ये डायलॉग मारने वालीं एक्ट्रेस ऐड में पूरे ग्लैमरस अंदाज में क्रूज पर पार्टी करती, बाइक राइड करतीं और बदमाश से दिखने वाले लड़कों की कुटाई करती नजर आईं. इनका नाम है सबा कमर. कहने के लिए भले ये एक ऐड हो, लेकिन पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में, लेकिन सबा की इमेज का ये सबसे सटीक प्रेजेंटेशन है. सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी ये वीडियो शेयर किया था और इसपर आज भी एक कमेंट है- 'तो फिर कितना बढ़ाया शैतान ने तुम्हारा नेक्स्ट लेवल मिसेज 'सोल सेलर' (आत्मा बेच देने वाली लड़की)?' 

Advertisement

हिंदुस्तानी जनता सबा को, इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' से ज्यादा पहचानती होगी. लेकिन पाकिस्तानी जनता के पास सबा के कामों की एक पूरी लिस्ट है और उस लिस्ट में हर किरदार एक से बढ़कर एक है. 2007 में आया टीवी शो 'जिन्ना के नाम' हो या 2010 में आया 'दास्तान' या फिर पिछले कुछ सालों में आए 'बागी' 'चीख' और 'दिल दियां गल्लां'... सबा को लोग उनकी दमदार परफॉरमेंस से ही पहचानते हैं.

सबा के काम का लेवल इससे समझा जा सकता है कि 2012 में उन्हें पाकिस्तान सरकार का नागरिक सम्मान 'तमगा-ए-इम्तियाज' मिल चुका है. और 2016 में 'प्राइड ऑफ परफॉरमेंस' भी मिल चुका है, जो साहित्य और कला के क्षेत्र में सबसे बड़ा पाकिस्तानी सम्मान है और पाकिस्तान के राष्ट्रपति के हाथों दिया जाता है. 2018 में पाकिस्तानी पब्लिकेशन डेली टाइम्स ने उन्हें 'प्राइड ऑफ पाकिस्तान' का टाइटल दिया.

Advertisement

सबसे सम्मानित, पॉपुलर और कमाऊ पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज में से एक सबा का सम्मान तो बहुत है ही. लेकिन उनसे जुड़े विवादों की लिस्ट भी कम लम्बी नहीं है. स्क्रीन पर सबा को ऐसे किरदार निभाने के लिए जाना आता है जो बंधनों में बंधी हुई, ट्रेडिशनल पाकिस्तानी लड़की नहीं है. उसके पास अपनी आवाज उठाने की हिम्मत है, और वो बंधनों को तोड़ डालना चाहती है. सबा के किरदारों का ये अंदाज शायद उनकी निजी जिंदगी से आता है, जिसमें उनकी चॉइस-उनके ओपिनियन ने कई बार उन्हें विवादों में पहुंचाया है. आइए बताते हैं पाकिस्तानि एक्ट्रेस सबा कमर की 5 बड़ी कंट्रोवर्सीज:

जब सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर तोड़ दी शादी

क्रेडिट: सोशल मीडिया

सबा की पर्सनल लाइफ भी खबरों का हिस्सा खूब रही है. 2021 में ये लगभग तय नजर आने लगा था कि सबा और ब्लॉगर अजीम खान शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों की सगाई हो चुकी थी. लेकिन सबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'पर्सनल कारण' से वो अजीम खान से शादी तोड़ रही हैं. उन्होंने लिखा, 'मुझे एक बहुत महत्वपूर्ण अनाउंसमेंट करनी है, ढेर सारी पर्सनल वजहों से मैंने अजीम खान से अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया है. अब हम शादी नहीं कर रहे.' 

Advertisement

अजीम ने जब सबा से अपनी सगाई अनाउंस की, उसके कुछ ही दिन बाद एक महिला ने उनपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. तब अजीम ने अपनी सफाई में एक वीडियो बनाकर डाला था और सबा ने उन्हें सपोर्ट करते हुए कमेंट्स में 'मुझे तुमपर भरोसा है' भी लिखा था. लेकिन कहा जाता है कि ये आरोप ही सबा और अजीम का रिश्ता टूटने की वजह बने. अजीम ने सबा के नोट पर ही कमेंट में लिखा, 'मैं इस ब्रेकअप की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.' पाकिस्तान जैसी एक बेहद ट्रेडिशनल सोसायटी में सबा का सोशल मीडिया पर शादी तोड़ने का फैसला लेना बहुत बोल्ड माना गया. लोगों ने भी इस में अपनी-अपनी तरफ से खूब कमेंटबाजी की.  

हाथ में सिगरेट पकड़े फोटो पर हुई ट्रोलिंग

2018 में पाकिस्तानी फिल्म 'कमली' के सेट से सबा का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस फोटो में उन्होंने एक वाइट शर्ट पहनी थी और एक असिस्टेंट उनका कोट उतार रहा था. सबा के हाथ में एक सिगरेट भी थी. जहां कई लोगों ने उनके कपड़ों को 'रिवीलिंग' कहा और उनके बर्ताव को 'गैर-इस्लामिक' बताया, वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि 'सबा कमर भी माहिरा खान को फॉलो करने लगी हैं, क्या वो अब मुस्लिम बची भी हैं?' इसके जवाब में सबा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वैसी ही तस्वीर पोस्ट कर दी. 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

हालांकि, सबा खुद स्मोकिंग नहीं करतीं. उन्होंने सेट पर अपने डायरेक्टर सरमद खूसट के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए उनकी सिगरेट ले ली थी ये कहते हुए कि वो इसके साथ पोज करना चाहती हैं! 

2020 में पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'डॉन' से बात करते हुए सबा ने बताया, 'वो एक अच्छी तस्वीर थी तो मैंने पोस्ट कर दी'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं सिगरेट नहीं पीती, लेकिन अगर पीती भी, तो ये बात छुपाने पर मेहनत नहीं करती. मैं लोगों को खुश रखने के लिए 'प्यारी बेटी' बनने का नाटक नहीं कर सकती.' 

सलमान खान को कहा 'छिछोरा'!
2015 में सबा पाकिस्तानी टीवी शो 'गुड मॉर्निंग जिंदगी' पर इंटरव्यू दे रही थीं. शो के दौरान उन्हें कुछ बॉलीवुड एक्टर्स की तस्वीरें दिखाकर, उनके बारे में खयाली सवाल पूछे गए. होस्ट ने सबा से कहा कि मान लीजिए आपको इन एक्टर्स को मना करना है तो कैसे करेंगी और इसकी वजह भी बतानी होगी. सलमान का फोटो स्क्रीन पर आते ही सबा ने कहा, 'बहुत छिछोरे हैं आप! वो कोरियोग्राफर की बिल्कुल नहीं सुनते. अपना स्टाइल खुद बना लेते हैं. ये क्या है यार!'

क्रेडिट: सोशल मीडिया

सबा ने ये कहते हुए सलमान का पॉपुलर 'दबंग' स्टेप भी किया. इमरान हाशमी का फोटो आने पर तो सबा ने कहा कि वो 'ओरल कैंसर' के डर से उनके साथ काम नहीं करना चाहतीं. सबा का कमेंट, इंडियन फैन्स को बहुत नागवार गुजरा और उन्हें खूब ट्रोल किया गया. हालांकि बाद में एक स्टेटमेंट में सबा ने कहा कि उन्होंने शो पर जो कुछ भी कहा वो 'फन' के लिए था. सबा ने बाद में सलमान को 'बहुत बड़ा स्टार' और सबसे 'विनम्र' भी कहा. 

Advertisement

मस्जिद पर डांस वीडियो के लिए हुआ केस 
2020 में बिलाल सईद और सबा की एक वायरल तस्वीर को लेकर अफवाहें चलने लगीं कि दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन सबा ने जब गाने का टीजर शेयर किया तब जाकर लोग समझे कि ये तो 'कुबूल' गाने के लिए शूट कर रहे थे. लेकिन इस गाने पर शायद विवाद होना लिखा ही था! 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

कुछ लोगों ने नोटिस किया कि वीडियो में सबा और बिलाल के पीछे पाकिस्तान की ऐतिहासिक मस्जिद, वजीर खान मस्जिद है. फिर क्या था, दोनों की खूब आलोचना हुई. लोगों ने कहा कि उन्होंने गाना बजाकर और डांस करके 'मस्जिद की पवित्रता' को खराब किया है और 'भावनाओं को आहत' किया है. लेकिन सबा ने फिर सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए बताया कि मस्जिद में गाना नहीं बजाया गया न डांस किया गया. मगर मामला इतना बढ़ा कि पुलिस ने सबा और बिलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. कोर्ट ने दोनों के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया. हालांकि बाद में दोनों को इस केस में जमानत मिल गई. 
 
कंदील बलोच का रोल करने पर नाराज हुए लोग  
फौजिया अजीम उर्फ कंदील बलोच को पाकिस्तान की पहली सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी कहा जाता है. सोशल मीडिया पर अपने डेली रूटीन, पाकिस्तानी महिला के तौर पर अधिकारों और तमाम विवादित मुद्दों पर अपनी राय देतीं कंदील के वीडियो खूब वायरल हुए. पाकिस्तान में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजी गई टॉप 10 हस्तियों में शुमार कंदील को जितना फेम मिला उतनी ही आलोचनाएं भी. लेकिन एक बेहद ट्रेडिशनल समाज में जो सबसे बुरी चीज हो सकती है, कंदील के साथ वही हुआ 'ऑनर किलिंग' (Honour Killing). उनके अपने भाई ने उन्हें, नींद में गला घोंटकर मार डाला. अपना अपराध स्वीकारते हुए कंदील के भाई वसीम ने कहा कि उनकी बहन 'परिवार के बदनामी' की वजह बन रही थीं. 

Advertisement

2017 में कंदील की जिंदगी पर बना शो 'बागी' टेलेकास्ट हुआ. शो में कंदील का रोल सबा कमर ने निभाया. एक बार फिर से सबा की चॉइस को कटघर में खड़ा किय अजाने लगा. क्योंकि वो एक ऐसी रियल लाइफ लड़की का किरदार निभा रही थीं, जिसके इरादों और सोच को ही लोग नहीं समझ पाते थे.

क्रेडिट: सोशल मीडिया

शो के मेकर्स पर भी आरोप लगा कि वो कंदील की कहानी से एक हिट शो बनाना चाहते हैं और अपनी कमाई से कंदील के पेरेंट्स की मदद करने की बजाय पार्टियां कर रहे हैं. सबा ने सोशल मीडिया पर आगे आकर इन सभी आरोपों का जवाब दिया और कहा कि 'लोग आरोप लगाने से पहले फैक्ट्स जांच लें तो बेहतर रहेगा.' 

सबा के विवादों की लिस्ट तो अच्छी खासी लंबी है. लेकिन इन विवादों से जिस तरह वो डील करती हैं वो उन्हें पाकिस्तान की एक अनोखी अदाकारा बनाता है. शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सजल', जिसे रिव्यू अच्छे नहीं मिले थे, सबा को बहुत अच्छी लगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर फिल्म की तारीफ की तो लोग कहने लगे कि बॉलीवुड में रोल पाने के लिए वो इस तरह 'मक्खन लगा रही हैं.' लेकिन सबा को इससे क्या फर्क पड़ा होगा, शायद अब आप ये समझ सकते हैं! 

Advertisement

सबा एक तरफ तो एक मस्जिद के बैकग्राउंड में एक खूबसूरत पोज कर सकती हैं, दूसरी तरफ एक शॉर्ट ड्रेस में फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिख सकती हैं- 'थोड़ा छोटा हो गया'. लेकिन इतना तय है कि वो जेनुईन हैं और जैसा कि उन्होंने खुद कहा था, वो 'प्यारी बेटी' बनकर नहीं रह सकतीं. इसी इंटरव्यू में सबा ने ये भी कहा था, 'मुझे लगता है कि लोगों को मेरा जेनुइन होना पसंद आता है.' अपनी बहुत सी बातों की तरह सबा यहां भी बिल्कुल सही हैं! 

 

Advertisement
Advertisement