पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने इरफान खान के साथ अपनी बॉलीवुड मूवी हिंदी मीडियम से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. फिल्म में इरफान और सबा दोनों की केमिस्ट्री तो दमदार थी ही, साथ ही एक्टिंग के मामले में दोनों बराबर के कंपटीटर रहे. हिंदी मीडियम सबा का बॉलीवुड डेब्यू था. फिल्म की शूटिंग के लिए वे भारत आईं और यहां दिल्ली में इसे शूट किया गया. शूटिंग के समय सबा को इरफान की तरफ से ईदी मिली थी जिसे सबा ने याद किया है.
पाकिस्तानी टॉक शो घबराना नहीं है मैं सबा कमर ने इरफान के साथ बिताए पलों को याद किया. उन्होंने कहा- 'मैंने उनसे (इरफान से) कहा कि मुझे मेरी ईदी चाहिए और उन्होंने एक नोट दिया. मैंने उस नोट को आज भी संभालकर रखा है.' ऐसे शुरू हुई थी हिंदी मीडियम के राज और मीता की दोस्ती. सबा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान इसकी तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें एक्ट्रेस हाथ में 500 रुपये का भारतीय नोट दिखा रही हैं.
टॉक शो में सबा ने इरफान के साथ काम करने के अपने खूबसूरत पलों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- 'मैं बचपन से ही उनकी फैन थी. मैं उनके साथ हमेशा से काम करना चाहती थी और कहा करती थी कि अगर मुझे भारत जाने का मौका मिले तो मैं इरफान खान के साथ काम करना चाहूंगी. और मैं खुशकिस्मत थी कि पहले मौके में ही मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है'.
लॉकडाउन के बीच ड्राइव पर निकले दिशा-टाइगर, मुंबई पुलिस ने रोका
पिछले साल एक्टर की हुई थी मौत
पिछले साल 54 वर्ष की उम्र में इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से लड़ने के बाद वे कोलन इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. 29 अपैल 2020 को एक्टर ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली. उनकी मौत ने दुनियाभर में गम का माहौल भर दिया था. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड ने भी इरफान खान के जाने पर अफसोस जाहिर किया था.
CBSE 12th exam 2021 cancelled, अशनूर कौर ने पीएम मोदी के फैसले पर ऐसे किया रिएक्ट
इरफान के निधन से गमगीन थीं उनकी को-एक्ट्रेस
एक्टर के निधन से उनकी को-एक्टर सबा कमर को भी झटका लगा था. सबा ने पोस्ट साझा कर लिखा था- 'इरफान खान के देहांत की खबर सुनकर बहुत डिस्टर्ब्ड हूं. मैं इस खबर को अब तक गले से नहीं उतार पा रही हूं. ऐसा लगता है कल ही हम हिंदी मीडियम के सेट से वापस आए हैं. आपने मुझे एक एक्टर और मेंटर के तौर पर बहुत कुछ सिखाया. सिनेमा जगत के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है.'