scorecardresearch
 

पाक पीएम इमरान पर बनी फिल्म की एक्ट्रेस ने पहनीं बिकिनी, नाराज फैंस ने बताया शर्मनाक

वीड‍ियो में सईदा रेड बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर पूल के साइड खड़े फोटो भी शेयर की है. फोटो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनके कपड़ों की च्वॉइस पर उन्हें बुरा-भला कहा है.

Advertisement
X
सईदा इम्त‍ियाज (Credit: Saida Imtiaz Instagram)
सईदा इम्त‍ियाज (Credit: Saida Imtiaz Instagram)

आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेस या मॉडल को यूजर्स उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल करते नजर आए हैं. इस बार पाक‍िस्तानी मॉडल और कप्तान फ‍िल्म फेम एक्ट्रेस सईदा इम्त‍ियाज ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. ट्रोलर्स ने सईदा इम्त‍ियाज के बिकिनी लुक पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने उन्हें बोल्ड कपड़े पहनने को लेकर उन्हें काफी कुछ कहा है. 

Advertisement

वीड‍ियो में सईदा रेड बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर पूल के साइड खड़े फोटो भी शेयर की है. फोटो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनके कपड़ों की च्वॉइस पर उन्हें बुरा-भला कहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saida Imtiaz (@saeedaimtiaz)

यूजर्स ने क‍िए ऐसे कमेंट 

एक यूजर ने लिखा-  'क्यों...तुम अपने घर की चारदीवारी के अंदर कुछ भी कर सकती हो...दुनिया को दिखाने की क्या जरूरत है?'. दूसरे यूजर ने लिखा-  'अगर अश्लीलता को रोकना है तो बस अनफॉलो करो...दो दिनों में इनको औकात पता चल जाएगी अपनी'.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @trends_with_lifestyle

दूसरे यूजर ने लिखा-  'हद है बेहायी बहुत अम्न होती जा रही है'. अन्य ने लिखा- 'शर्मनाक'. एक अन्य यूजर ने लिखा-  'लानत है'. एक अन्य ने लिखा-  'पैसों के लिए इंसान किस हद तक जाता है.' एक यूजर ने लिखा- 'ये इमरान खान को लिबास पर लेक्चर दे रही थी...बहुत खूब'.

Advertisement
सईदा इम्त‍ियाज इंस्टाग्राम

 

सईदा इम्त‍ियाज इंस्टाग्राम
सईदा इम्त‍ियाज इंस्टाग्राम
सईदा इम्त‍ियाज इंस्टाग्राम

कप्तान फ‍िल्म में पीएम इमरान खान की एक्स-वाइफ का निभाया क‍िरदार 

बता दें सईदा इम्त‍ियाज पाक‍िस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर बनने वाली बायोपिक  'कप्तान- द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड' का हिस्सा रही हैं. वे इस बायोप‍िक में इमरान खान की एक्स-वाइफ जेमिना गोल्डस्म‍िथ के किरदार में हैं. फिल्म पर छह सालों तक काम किया गया और 2013 में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया था. वहीं फिल्म में अब्दुल मन्नान ने इमरान खान का किरदार निभाया है.  

 

Advertisement
Advertisement