पाकितानी सिंगर आतिफ असलम ने कई सालों से बॉलीवुड में गाने नहीं गाए हैं. मगर पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर लगे बैन से पहले, सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' में उनका गाया गाना 'दिल दियां गल्लां' आज भी लोगों का फेवरेट है. 2005 में आई फिल्म 'कलयुग' में पहली बार 'आदत' गाने में उनकी आवाज सुनने वाले बॉलीवुड फैन्स ने हमेशा उनकी आवाज खूब पसंद की है. आतिफ के फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी खुशखबरी है.
भारत में अपना आखिरी गाना रिकॉर्ड करने के करीब 7 साल बाद, आतिफ अब फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. बॉलीवुड फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90s' (LSO90's) के मेकर्स, अपनी नई फिल्म के लिए आतिफ के साथ कोलेबोरेट करने जा रहे हैं. डायरेक्टर अमित कसारिया की इस फिल्म में अध्ययन सुमन और मिस यूनिवर्स दीवा, दिविता राय लीडिंग रोल में हैं.
बॉलीवुड में आतिफ का कमबैक
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'लव स्टोरी ऑफ 90s' के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स हरेश संगानी और धर्मेश संगानी ने बताया, 'आतिफ असलम का 7-8 साल बाद कमबैक करना एक बहुत सुकून देने वाली बात है. हम बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने पहला गाना हमारी फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90s' में गाया है. आतिफ असलम के फैन्स बहुत थ्रिल्ड होंगे. वो हमारी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं.'
मेकर्स ने बताया कि उनकी फिल्म में आतिफ सिर्फ ने सिर्फ एक गाना गाया है, जो एक रोमांटिक मेलोडी है और फिल्म के टाइटल के साथ बहुत सूट करती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि 'ये गाना दर्शकों के लिए एक डिलाइट होगा और 2024 में बड़ा हिट बनेगा.' हालांकि, वो आतिफ के साथ एक और गाना क्रिएट करने का प्लान कर रहे हैं. इस फिल्म में आतिफ के अलावा उदित नारायण, अमित मिश्रा और अमन त्रिखा जैसे सिंगर्स ने भी गाने गाए हैं.
बैन हटने के बाद बॉलीवुड लौट रहे पहले बड़े आर्टिस्ट होंगे आतिफ
2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के भारत में काम करने पर बैन लग गया था. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 'सुरक्षा' और 'देशभक्ति' का हवाला देते हुए ये नियम बनाया था कि वे सरहद पार के टैलेंट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देंगे. जिसके बाद फवाद खान, माहिर खान, अली जफर और राहत फतेह अली खान जैसे आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम करते नहीं नजर आए.
अक्टूबर 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह बैन हटाते हुए इसे 'सांस्कृतिक समरसता, एकता और शांति के लिए प्रतिकूल' बताया था. कोर्ट का यह भी कहना था कि विदेशी, विशेषकर पड़ोसी देशों के नागरिकों का विरोध करना देशभक्ति नहीं दर्शाता.
कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के, भारतीय फिल्मों में काम करने के दरवाजे खुल चुके हैं. इस फैसले के बाद आतिफ पहले बड़े पाकिस्तानी कलाकार हैं जो बॉलीवुड वापसी करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे पाक आर्टिस्ट भी अब कमबैक करते नजर आएंगे या पब्लिक सेंटिमेंट को देखते हुए अब भी भारतीय फिल्ममेकर्स उनसे दूरी ही बनाए रखेंगे.