scorecardresearch
 

राहत फतेह अली खान दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार? सिंगर ने शेयर की पोस्ट- दुश्मनों ने जो चाहा नहीं हुआ

मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया. दुबई पुलिस ने उन्हें प्लेन में चढ़ने से रोककर हिरासत में ले लिया. ज‍ियो टीवी के हवाले से ये बात सामने आ रही है कि पुलिस स्टेशन ले राहत फतेह अली खान से कई घंटों से पूछताछ चल रही है.

Advertisement
X
Rahat Fateh Ali Khan reacts to his viral video.
Rahat Fateh Ali Khan reacts to his viral video.

खबर आ रही थी कि मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया. ज‍ियो टीवी के हवाले से ये बात सामने आई कि पुलिस स्टेशन से राहत फतेह अली खान से कई घंटों से पूछताछ चल रही है. हालांकि अब जो वीडियो सामने आया है वो कुछ और ही कहानी कहता दिखा. 

Advertisement

राहत का क्लैरिफिकेशन वीडियो

वीडियो में राहत फतेह अली खान अपनी गिरफ्तारी की बात को नकारते दिखे. हालांकि ऐसा उन्होंने सीधे सीधे नहीं कहा. उन्होंने गिरफ्तारी की बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं. और सब ठीक है. मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसे घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें. ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं. मैं जल्द ही अपने वतन लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा. 

राहत का ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है. क्योंकि वीडियो में राहत ने कभी भी अपनी गिरफ्तारी की बात का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने ये खंडन भी नहीं किया कि उन्हें दुबई में डिटेन किया गया था या नहीं. ये बात सभी को हैरान कर रही है कि अगर ऐसा नहीं हुआ था तो सिंगर ने जिक्र क्यों नहीं किया?

Advertisement

क्या कहती हैं रिपोर्ट्स

पहले आई जानकारी के मुताबिक, राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि, सूत्रों ने बताते हैं कि गायक को फिलहाल ऑफिशियली तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया. राहत अपने सिंगिंग शोज के लिए लाहौर से दुबई पहुंचे थे. 

वहीं ये भी सामने आया था कि इस साल जनवरी में, संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने मशहूर गायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की जांच शुरू की थी, जब ये पता चला था कि सिंगर ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय सिंगिंग शोज के लिए 12 सालों में लगभग 8 बिलियन रुपये कमाए हैं.

हालांकि अभी तक आरोप क्या हैं इसका सही तरीके से पता नहीं चल पाया है. लेकिन राहत की मैनेजमेंट कंपनी के लोगों ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा कि वो इस मामले पर और ज्यादा जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो, बाद में ये सामने आया कि राहत के एक्स-मैनेजर अहमद ने दुबई के अधिकारियों के सामने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

बता दें, राहत ने कुछ महीने पहले विवाद के बाद अहमद को बर्खास्त कर दिया था. इसके अलावा सामने आया है कि राहत और अहमद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं. राहत के साथ उनके बहनोई बक्का बुर्की भी हैं और वो ही इस पूरे मामले से निपट रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement