बॉलीवुड में मौजूदा सिंगिंग स्टार में पलक मुच्छल भी धीरे-धीरे बड़ा नाम हो गईं. उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं. आज पलक मुच्छल का बर्थडे है तो उनसे जुड़ी हुई कुछ बातें जो शायद उनके फैंस को नाम पता हों. पलक इंदौर में जन्मी और वहीं पली-बढ़ी.
प्रेम रतन धन पायो, एक दो तीन, चाहूं मैं या ना, आंखों ही आंखों में, कौन तुझे... जैसे हिट गाने दिए हैं. 27 साल की पलक मुच्छल का जन्म इंदौर में हुआ और बचपन से ही उन्होंने गाने का शौक था. बहुत कम उम्र में ही उन्होंने स्टेज शो शुरू कर दिया था.
भाई भी हैं कंपोजर
पलक मुच्छल के छोटे भाई पलाश मुच्छल भी संगीत से जुड़े हुए हैं. उन्होंने यंग एज का ऐसा कंपोजर माना जाता है जिसके गाने युवाओं को पसंद आते हैं. अरजित सिंह के बेस्ट गानों में एक तू ही आशिकी भी पलाश ने ही कंपोज किया था. इसके साथ ही उन्होंने पलक के साथ भी कई गाने हिट दिए हैं. जैसे किनारा गाने में पलक की आवाज थी और पलाश ने म्यूजिक दिया है.
बच्चों को दिल की बीमारियों में मदद करती हैं पलक
पलक दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों को जीवनदान देने के लिए भी जानी जाती हैं. वो स्टेज शो, गाने की कमाई का एक हिस्सा दिल की बीमारी से जुझ रहे बच्चों के लिए जाता है. पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक पलक ने अब तक 2200 सर्जरी कराने में अपना योगदान दिया है. इसकी तारीफ अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, सलमान खान तक कर चुके हैं.
पलक कई दफा अपने भाई के साथ बच्चों के ऑपरेशन के वक्त हॉस्पिटल में भी मौजूद रहती हैं. पलक कई बार कह भी चुकी हैं कि अगर मैं सिंगर नहीं होती तो मैं कर्डियक सर्जन होती. पलक बहुत कम उम्र से ये काम कर रही हैं.