'बिजली गर्ल' पलक तिवारी यंग सेंसेशनल और मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं. हार्डी संधु संग बिजली गाना हिट होने के बाद से ही श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक के सितारे बुलंदियों पर हैं. ब्यूटीफुल एंड गॉर्जियस पलक को बॉलीवुड से कई बड़े प्रोजेक्टेस ऑफर हो रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो पलक तिवारी को वरुण धवन के अपोजिट एक बिग बजट की फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है.
वरुण धवन संग फिल्म में दिखेंगी पलक तिवारी!
बॉलीवुड लाइफ को सूत्रों ने बताया है- पलक तिवारी को वरुण धवन के साथ एक कॉमेडी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. डेविड धवन वरुण के साथ पलक को फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं, क्योंकि दोनों की पेयरिंग को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
सूत्र ने आगे बताया- डेविड धवन ने अभी तक ये तो डिसाइड नहीं किया है कि आखिर फिल्म का कॉन्सेप्ट क्या होगा? लेकिन इतना तय है कि इस बार उनकी किसी सुपरहिट फिल्म की रीमेक नहीं होगी, बल्कि फ्रेश स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाई जाएगी. फिल्म की स्टोरी लाइन कॉमेडी पर बेस्ड होगी. अभी सभी चीजें प्रोसेस में हैं. डेविड सर जब कास्ट फाइनल कर लेंगे, उसी के बाद से प्री- प्रोडक्शन का काम शुरू होगा.
फैमिली लाइफ को प्राइवेट रखते हैं Sunil Grover, जानें कौन हैं कॉमेडियन की पत्नी आरती?
फैंस को पसंद आई वरुण संग पलक की पेयरिंग
पलक तिवारी जल्द ही वरुण धवन संग एक एडवर्टाइजमेंट में नजर आएंगी. एड के शूट के दौरान के पलक और वरुण के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसपर यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स आया है. फैंस वरुण और पलक की पेयरिंग पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. फैंस के प्यार को देखकर ही डेविड धवन ने दोनों को फिल्म में कास्ट करने का फैसला लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि पलक और वरुण बड़े पर्दे पर साथ दिखते हैं या नहीं.