ओटीटी पर सबसे पॉपुलर हिंदी शोज में से एक 'पंचायत' का तीसरा सीजन आ चुका है. जनता एक बार फिर इस शो से खूब इम्प्रेश हो रही है. पिछले दो सीजन की तरह शो के एक्टर्स ने एक बार फिर बेहतरीन काम किया है, मगर फैजल मलिक से जनता बहुत इम्प्रेस हो रही है.
'पंचायत 3' में प्रहलाद का रोल करने वाले फैजल ने अपने किरदार की जर्नी के इमोशंस को पर्दे पर महारत के साथ उतारा है. 'पंचायत' के तीनों सीजन, खासकर पिछले दो सीजंस में अपनी एक्टिंग से जनता का दिल जीत लेने वाले फैजल ने अब बताया है कि उन्हें अभी भी एक ही तरह के किरदार ऑफर किए जाते हैं.
जमकर ऑफर होते हैं 'कमीना पुलिस ऑफिसर' के रोल
फैजल ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में एक पुलिस ऑफिसर का छोटा सा किरदार निभाया था. इसके बाद वो कई और किरदार निभा चुके हैं मगर अभी भी उन्हें इसी तरह के रोल ऑफर किए जाते हैं.
फैजल ने आजतक डॉन इन दिए इंटरव्यू में बताया, 'अभी भी ये हर रोज की लड़ाई है. मुझे हर रोज पुलिस ऑफिसर के रोल वाली एक स्क्रिप्ट आती है. कोई न कोई आकर पूछता है 'आप एक ऑफिसर या इंस्पेक्टर बनेंगे?' कोई कॉल करके पूछता है, 'मैं फलाना बोल रहा हूं, एक बहुत कमीने पुलिस ऑफिसर का रोल है.'
फैजल ने बताया कि वो इन सबसे पलटकर पूछते रहते हैं, 'इससे अलावा कुछ है?' और लोग इनकार कर देते हैं. उन्होंने बताया कि वो 'पंचायत' के अलावा और भी अच्छा काम कर चुके हैं मगर वो अभी रिलीज नहीं हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि जैसे-जैसे उनके ये प्रोजेक्ट्स सामने आएंगे, तो उन्हें और नए किरदार मिलने लगेंगे.
एक्टिंग के लिए चाहिए बहुत पेशेंस
बातचीत में आगे फैजल ने कहा कि उन्हें एक्टिंग एक बहुत मुश्किल काम लगता है और इसके लिए बहुत सब्र की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, 'एक एक्टर वल्नरेबल होता है और बहुत इमोशनल होता है, तो ऐसा होता है क्योंकि वो लंबे समय से इंतजार कर रहा होता है.' फैजल ने कहा कि एक्टर्स को कभी नहीं पता चलता कि कौन कहा उनका एक्ट देख रहा है और उन्हें कास्ट करने का फैसला कर रहा है. इसलिए वो एक्टिंग करने वाले हर शख्स का बहुत सम्मान करते हैं.