scorecardresearch
 

आमिर खान की फ‍िल्म को पहले 'बनराकस' ने किया इनकार, फ‍िर ऐसे हुई लापता लेडीज में एंट्री

दुर्गेश सिंह ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. साथ ही दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'पीके' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए. वहीं इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' में जब उन्हें काम मिला, तो इसका हर्जाना उन्हें एनएसडी रिपर्टरी से निकलकर भरना पड़ा.

Advertisement
X
दुर्गेश सिंह
दुर्गेश सिंह

'पंचायत' का सीजन 3 की रिलीज के बाद से एक्टर दुर्गेश कुमार चर्चा में हैं. उन्होंने सीरीज में भूषण उर्फ बनराकस का किरदार निभाया है. दर्शकों को एक्टर का काम खूब पसंद आ रहा है. ऐसे में दुर्गेश खूब सराहना बटोर रहे हैं. दुर्गेश, बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. साथ ही दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'पीके' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए. इतना ही नहीं, जब एक्टर को इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' में काम मिला, तो इसका हर्जाना उन्हें एनएसडी रिपर्टरी से निकलकर भरना पड़ा.

Advertisement

फिल्म की वजह से निकाले गए दुर्गेश

जोश टॉक संग बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मेरा एक दोस्त मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी में काम करता था. उसने मुझे पीके में ऑडिशन के लिए कॉल किया था, लेकिन बाद में उसने मुझे बताया कि मैं फिल्म के लिए सिलेक्ट नहीं हुआ. फिर उसने मुझे बताया कि मुझे इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे में रोल पा लिया है. ये गुड़गांव से जम्मू-कश्मीर तक का 45 दिन का शेड्यूल था. उस समय मैंने रिपर्टरी से 45 दिन की छुट्टी ली थी. नियमों के चलते मुझे रिपर्टरी से बाहर निकाल दिया गया था. उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा था. ये मेरी जिंदगी का लो पॉइंट था.'

पेट पालने के लिए किया सॉफ्ट पॉर्न

दुर्गेश ने आगे बताया, 'फिर 2013 में मैं मुंबई आया, और काम में लग गया. मैंने फ्रीकी अली और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया, जिनमें मेरे सिर्फ एक या दो सीन थे. सर्वाइवल के लिए मैंने ALT बालाजी के शो वर्जिन भास्कर के सीजन 1 और 2 में सॉफ्ट पोर्न भी किया. 2013 से 2022 तक मैंने कोशिश कर रहा था और बहुत मेहनत कर रहा था. कास्टिंग डायरेक्टर मेरा पोटेंशियल देख सकते थे. मैंने बड़े रोल के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन मैं कुछ भी क्रेक नहीं कर पाया. मैं किसी कारण से प्रोड्यूसर का भरोसा नहीं जीत पा रहा था.'

Advertisement

हालांकि दुर्गेश कुमार लॉकडाउन के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. उनके पास उस समय खूब सारा काम था. एक्टर ने कहा, 'मुझे लॉकडाउन में बहुत काम मिला, फिर भी मैं उस लूप से बाहर नहीं निकल पा रहा था. और तब मुझे पंचायत के ऑडिशन के लिए कॉल आई.'

आमिर की फिल्म में मिला मौका

उन्होंने आगे बताया, 'एक वक्त ऐसा था जब मेरे पिताजी को ब्रेन हेमरेज हो गया था, और उसी वक्त मुझे पंचायत 2, भक्षक और लापता लेडीज के लिए बुलाया जा रहा था. मैंने भक्षक की शूटिंग तब की जब मैं दरभंगा में था. मैं लखनऊ ट्रेन से जाता था और शूट कर के वापस आता था. मैंने अपने भाई को कहा था कि मैं लापता लेडीज नहीं करूंगा, क्योंकि मेरे पिता बीमार थे. लेकिन उसने मुझे कहा कि ये आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म है. ये मौका जिंदगी में एक बार ही मिलेगा. मेरे भाई ने कहा मैं पिताजी के साथ हूं, मैं पिताजी का पूरा ख्याल रखूंगा. और फिर मैंने लापता लेडीज की.'

Live TV

Advertisement
Advertisement