सिर्फ 4 सालों में हिंदी कंटेंट की दुनिया में कल्ट का दर्जा पा चुका ओटीटी शो 'पंचायत' अपने तीसरे सीजन के साथ जनता को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. अमेजन प्राइम वीडियो पर दूसरा सीजन निपटाते ही लोग 'पंचायत 3' की राह तकने लगे थे. मगर तीसरे सीजन की रिलीज डेट टलती चली गई.
इस शो के फैन्स के लिए वो खुशखबरी आ गई है, जिसका इंतजार पिछले दो साल से किया जा रहा था. हाल ही में 'पंचायत' के मेकर्स ने एक छोटी सी गेम फैन्स के साथ शेयर की थी, जिसमें वो लौकियां हटाकर तीसरे सीजन की रिलीज डेट जान सकते थे. वैसे तो प्रमोशन का ये स्टाइल जनता को काफी क्रिंज लगा था, मगर अब लौकियां हट गई हैं!
इस दिन से स्ट्रीम होगा 'पंचायत 3'
अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार को अनाउंस किया कि 'पंचायत 3' 28 मई को रिलीज हो रहा है. सोशल मीडिया पर शो का अन्य पोस्टर शेयर करते हुए, प्राइम वीडियो ने लिखा, 'आपने लौकियां हटाईं, हमने आपका रिवॉर्ड अनलॉक कर दिया! #PanchayatOnPrime S3, 28 मई.'
बता दें, 'पंचायत' का दूसरा सीजन मई 2022 में रिलीज हुआ था. तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक, 9 दिसंबर 2023 को सामने आया था जिसमें सचिव जी यानी एक्टर जितेन्द्र कुमार अपनी आइकॉनिक बाइक पर नजर आ रहे थे. उनके साथ दूसरी तस्वीर में बिनोद (अशोक पाठक) अपने साथी 'बनराकस' (दुर्गेश कुमार) के साथ नजर आ रहे थे.
टलती रही 'पंचायत 3' की डेट
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'पंचायत 3' का प्रीमियर पहले 15 जनवरी को होने वाला था. लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया. इसके बाद रिपोर्ट्स आई थीं कि इस पॉपुलर शो का तीसरा सीजन मार्च में आने वाला है. लेकिन मार्च में भी फैन्स निराश ही हुए. गांव की आम जिंदगी की एक झलक जनता के सामने लेकर आने वाले 'पंचायत' का तीसरा सीजन आखिरकार अब मई में आ रहा है. इस महीने की शुरुआत के लिए फैन्स के लिए इससे अच्छी खबर और क्या ही होगी.
अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग स्लेट में इस साल 'पंचायत 3' के अलावा दो और बहुत बड़े शोज हैं, जिनके नए सीजन की रिलीज डेट का इंतजार जनता कर रही है. ये अनाउंस किया जा चुका है कि जयदीप अहलावत का बेहद पॉपुलर शो 'पाताल लोक 2' और अली फजल का 'मिर्जापुर 3' भी इस साल रिलीज होंगे.