scorecardresearch
 

'ललना ह‍िंद के सितारा' पंचायत में बजा ये लाजवाब सोहर, मनोज तिवारी की आवाज में, आपने सुना?

सीरीज 'पंचायत' के सीजन 3 का एक गाना काफी फेमस हो रहा है. इसका नाम है 'हिंद का सितारा'. ये असल में भोजपुरी भाषा का एक फेमस और लाजवाब सोहर है, जिसे सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी आवाज दी है. उनके साथ अनुराग साइकिया ने इस गाने को गाया है.

Advertisement
X
पंचायत 3 के एक सीन में जितेंद्र कुमार
पंचायत 3 के एक सीन में जितेंद्र कुमार

प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज 'पंचायत' का सीजन 3 आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है. इस शो में एक बार फिर प्रधान जी, सचिव जी, अपने साथी प्रहलाद पांडे और विकास कुमार के साथ मिलकर विधायक और बनराकस को मजा चखाने और उनकी चालबाजी से बचने में लगे हुए हैं. इस बीच सीरीज का एक गाना काफी फेमस हो रहा है. इसका नाम है 'हिंद का सितारा'.

Advertisement

ये असल में भोजपुरी भाषा का एक फेमस और लाजवाब सोहर है, जिसे सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी आवाज दी है. उनके साथ अनुराग साइकिया ने इस गाने को गाया है. भोजपुरी सिनेमा के जाने माने लायक रहे गायत्री कुमार ठाकुर एक जमाने में इस सोहर को गाया करते थे. इस सोहर में दो कवियों की रचना है. आधे भाग को लहरी जी ने लिखा है और दूसरे आधे भाग को शिवानंद मिश्र 'शिकारी' ने लिखा है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ इस सोहर को भगवान राम को लेकर हो रहे सेलिब्रेशन में भी गाया जाता है.

क्या हैं गाने के लीरिक्स?

जाने-माने संगीतमय कथावाचक राजन जी महाराज ने इस सोहर को 2018 में रायपुर की राम जन्म के पावन अवसर पर हुई कथा में गाया था. वीडियो में दी गई डीटेल के मुताबिक, राजन जी के परिवार से ठाकुर जी का मधुर संबंध होने के कारण यह सोहर उनको मिला था. सोहर के लीरिक्स की बात करें तो ये भी काफी बढ़िया हैं. डालिए इनपर एक नजर:

Advertisement

अइसन मनोहर मंगल मूरत सुहावन सुंदर सूरत हो
ये राजाजी ये करे ता रहलबा जरूरत मुहूरत खूबसूरत हो

हमारा जनात बबुआ जी एम होईहैं ना ना ललना डी एम होईहैं हो
ये ललना 3 हिंद के सितारा इ ता सी एम होईहैं ओसे उपरा पीएम होईहैं हो
होईहैं वाईस चांसलर यूनिवर्सिटी के मेयर लंदन सिटी के नु हो
ये ललना3 होम सेकेट्री गौरमेंट्री के ता हीरा अपना मिट्टी के नु हो

बबुआ हमार महाराज होईहैं राजाधिराज होईहैं हो
ये ललना धातु में  हीरा पुखराज होईहैं  सिरवा के ताज होईहैं हो
मुनिबाबा अइसन ज्ञानी  होईहैं राजाजी अइसन दानी होईहैं हो

ये ललना अखिल भूमंडल राजधानी होईहैं ता प्रेयस खानदानी होईहैं हो

बागेश्वर धाम में भी गाया सोहर

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस सोहर को अपनी कथा के दौरान गाया है. मई के महीने में श्री हनुमंत कथा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 'हिंद का सितारा' सोहर को गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ज्यादातर राम दरबार में ही इस सोहर को सुना जाता है. भक्तों के बीच ये सोहर बेहद फेमस है. अच्छे-अच्छों को इसपर झूमते देखा गया है. अब 'पंचायत 3' में मनोज तिवारी की आवाज में 'हिंद का सितारा' डालकर फैंस को और खुश कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement