बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए यह साल काफी लकी रहा है. देखा जाए तो एक्टर की कई फिल्में रिलीज हुईं. फ्लॉप नहीं हुईं, तो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर जरूर कर गईं. 77वां स्वतंत्रता दिवस भी एक्टर ने खूब धूमधाम से मनाया. वो इसलिए क्योंकि उनके लिए एक नहीं बल्कि, दो-दो खुशियां उन्हें एक साथ मिलीं. पहली तो ये कि उनकी फिल्म OMG 2 ने पांच दिनों में 73.67 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है. दूसरा खुशी का मौका एक्टर के लिए यह रहा कि अक्षय को भारतीय नागरिकता मिल गई है.
पंकज त्रिपाठी ने कही यह बात
इस बात को लेकर को-स्टार पंकज त्रिपाठी भी बहुत खुश हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा- महादेव की कृपा है. फिल्म रिलीज होकर हिट हो गई और तुम्हारा पेपर वर्क भी कम्प्लीट हुआ. यह बहुत अच्छी बात है. बढ़िया संकेत हैं बहुत अच्छा है. इसी के साथ OMG 2 के डायरेक्टर भी अक्षय के लिए बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा- कब क्या हो जाए, कुछ नहीं पता.
अक्षय जी को भारतीय नागरिकता मिली, वह भी स्वतंत्रता दिवस पर, कोई संयोग नहीं है, लेकिन किसी न किसी तरह ऊपर से आशीर्वाद ही है कि आपको नागरिकता मिल गई है. आप शंकर भगवान हैं और सब आप पर प्यार बरसा रहे हैं.
हालांकि, जब अक्षय के पास भारतीय नागरिकता नहीं थी तो उन्हें लोग बहुत ट्रोल करते थे. आज तक को ही दिए पुराने एक इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने कहा था- "भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है. और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है. मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं. वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते. बस बातें बनाते हैं. सबसे ज्यादा मुझे यह खराब लगता है जब लोग मुझे कैनेडियन कुमार कहकर बुलाते हैं."
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म ऑडियन्स को बहुत अच्छा मैसेज देती है. फिल्म ने पांच दिनों में टोटल 73.67 करोड़ की कमाई कर ली है. अक्षय की मूवी को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है जिसका मूवी के कलेक्शन पर असर साफ दिखता है. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब अक्षय की अगर अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनमें 'हेरा फेरी 3', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू', Soorarai Pottru शामिल हैं.
(रिपोर्ट- निराली कनाबार)