एक्टर पंकज त्रिपाठी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं, इसके अलावा नई चीजें सीखने की उनकी ललक भी उन्हें दूसरों से मीलों आगे रखती है. इस कमाल के अभिनेता ने हर बार साबित किया है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. आप कभी भी और किसी भी वक्त कुछ भी सीख सकते हैं. अब सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख सभी फैन्स हैरान रह गए हैं.
पंकज त्रिपाठी का नया टैलेंट
वायरल वीडियो में पंकज हैंडपैन नाम का एक इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही ये बजाना सीखा है और अब वे इसमें मास्टर हो गए हैं. जिस अंदाज में पंकज ये हैंडपैन बजा रहे हैं, वो देख सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. खुद पंकज मानते हैं कि बचपन से ही वे कोई ना कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना चाहते थै. ये उनका एक अधूरा सपना था जो कई साल बाद अब पूरा हो पाया है. पंकज की माने तो उन्होंने ऑनलाइन क्लास के जरिए ये इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखा है.
अधूरा सपना हुआ पूरा
एक न्यूज पोर्टल को पंकज ने बताया है- पुणे के एक अनुभवी ट्यूटर ने मुझे ऑनलाइन क्लास के जरिए ये इंस्ट्रूमेंट बजाना सिखाया है. मैं हमेशा से कुछ नया सीखना चाहता था और आज ये मौका मिल गया. जब से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ है,फैन्स के बीच दोनों पंकज त्रिपाठी और इस इस्ट्रूंमेंट को लेकर चर्चे तेज हो गए हैं. लोग गूगल कर इस इंस्ट्रूमेंट के बारे में जानने की कोशिश में लगे हैं. वैसे पंकज की माने तो उन्होंने सबसे पहले इस इंस्ट्रूमेंट को साल 2017 में यूरोप में देखा था. ये वो समय था जब उनकी फिल्म न्यूटन को बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जगह मिली थी. उस समय एक्टर ने एक शख्स को ये इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए देखा था और तभी से उनका इस पर मन आ गया.
लाखों बार देखा गया वीडियो
अब इतने सालों बाद जब खुद पंकज वो इंस्ट्रीमेंट बेहतरीन अंदाज में बजा रहे हैं, उनकी खुशी देखते ही बन रही है. इस वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और ये अभी भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इससे पहले पंकज को सिर्फ उनकी एक्टिंग और शानदार फिल्मों की वजह से तारीफ मिल रही थीं, लेकिन अब उनका ये नया टैलेंट भी सभी का दिल जीत रहा है.