scorecardresearch
 

'पंचायत' के विधायक जी को पंकज त्रिपाठी का दो टूक जवाब, बोले- वो कुछ कहें, फर्क नहीं पड़ता

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' आ रही है. इसके प्रमोशन्स के लिए पंकज त्रिपाठी बिजी हैं. पंकज झा के इस कॉमेंट पर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा- मैंने कभी अपने स्ट्रगल को रोमैंटिसाइज नहीं किया.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी, पंकज झा
पंकज त्रिपाठी, पंकज झा

कुछ दिनों पहले जब वेब सीरीज 'पंचायत' आई थी तो उसमें विधायक जी का किरदार पंकज झा ने अदा किया था. वेब सीरीज के प्रमोशन्स के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल और काम हाथ से जाने को लेकर कई बातें कही थीं. साथ ही ये बताया था कि पंकज त्रिपाठी को उनका 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' वाला रोल दे दिया गया था. जबकि, फाइनल वो खुद किए गए थे. इसके अलावा पंकज झा का कहना था कि पंकज त्रिपाठी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को मीडिया में काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया. उन्होंने रोमैंटिसाइज किया. मनोज बाजपेयी की चप्पल चुराकर रखना और इस बात को ग्लैमराइज करना, कौन से स्ट्रगल का पार्ट होता है.

Advertisement

पंकज ने कही ये बात
अब वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' आ रही है. इसके प्रमोशन्स के लिए पंकज त्रिपाठी बिजी हैं. पंकज झा के इस कॉमेंट पर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा- मैंने कभी अपने स्ट्रगल को रोमैंटिसाइज नहीं किया. न ही मैंने अपने स्ट्रगल को लेकर किसी को इंस्पायर करने की कोशिश की. मैंने अपनी जर्नी जी है. हां, मैंने इतना जरूर कहा है कि मेरी पत्नी कमाती थी और मैं काम ढूंढता था. मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं गमछा पहनकर अंधेरी स्टेशन के बाहर सोया हूं. मेरी जिंदगी खुशनुमा रही है. मुंबई में आने के बाद मैंने काफई पापड़ बेले, लेकिन खुशी के दिन भी देखे. मैंने कभी किसी की सिम्पेथी लेने के लिए अपने स्ट्रगल को रोमैंटिसाइज नहीं किया. 

Advertisement

पंकज त्रिपाठी, कई लोगों के मसीहा हैं और कई को इन्होंने अपनी स्टोरी से इंस्पायर किया है. पंकज ने कहा- हम सभी अपनी-अपनी जर्नी जीते हैं और परेशानियों का सामना करते हैं. जब आप इस तरह की स्टोरी पढ़ते या फिर सुनते हैं तो कुछ लोग इंस्पायर होते हैं. कुछ नहीं. इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं. बस ये है कि हमें अपनी जिंदगी जीते रहना है. 

"मैं भी ओम पुरी साहब, इरफान खान और मनोज बाजपेयी से इंस्पायर हुआ हूं. मैंने इनसे इंस्पीरेशन ली है. मेरी जर्नी से भी कुछ लोग इंस्पायर हुए होंगे और कुछ नहीं. हम सबकी एक जर्नी है, कुछ लोग मेरी जर्नी से शायद कनेक्ट कर पा रहे होंगे. एक्टिंग या आर्ट के रूप में नहीं, किसी और रूप में कर रहे हैं."

"पंकज झा ने जो मेरे बारे में कहा, मुझे उसका कुछ बुरा नहीं लगा. मैं उनमें से नहीं जो हर्ट हो जाए. ये सब शोर मुझपर कोई फर्क नहीं डालता." बता दें कि पंकज त्रिपाठी, जल्द ही वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में नजर आएंगे. जो कि 5 जुलाई को रिलीज हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement