बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली है. अब एक्टर का एक और टैलेंट उभर कर सामने आया है. शशि समद द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पंकज त्रिपाठी को ढोलक बजाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में पंकज जिसे तरह ढोलक बता रहे हैं, उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर इस कला में भी पारंगत हैं.
ढोलक बजाते पंकज का वीडियो वायरल
पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों और टीवी शोज में गैंगस्टर के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रियता हासिल की है. हालांकि पंकज त्रिपाठी रियल लाइफ में बेहद विनम्र व्यक्ति हैं. अब मिर्जापुर के कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) का यह टैलेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Dhamaka trailer: 19 नवंबर होगा धमाका, सच और प्यार की लगी बाजी, कार्तिक आर्यन बोले- वेलकम टू द शो
इस वीडियो में शशि समद गिटार बजाते और पंकज त्रिपाठी अपने ढोलक के साथ उनके धुन में धुन मिला रहे हैं. वीडियो के अंत में पंकज ने एक अलग कांगा शैली में वाद्य यंत्र बजाया. इस वीडियो को शशि समद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है.
Twinkle Khanna ने Squid Game से की लखीमपुर कांड की तुलना, आर्यन खान को किया सपोर्ट
उन्होंने कैप्शन पंकज त्रिपाठी का आभार जताया है. वे लिखते हैं- 'आज कालीन भैया के घर जाना हुआ! कितने खूबसूरत आदमी हैं पंकज भैया! इतने प्यारे, की दूसरी मुलाक़ात में ही हमारी हिम्मत इतनी बढ़ गई, कि हम उनको पंकज सर की जगह पंकज भैया कह देते हैं'.
ये है उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी के लिए यह साल हिट रहा है. पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्मों 83, बच्चन पांडे और OMG 2 शामिल है. इसके अलावा वे क्रिमिनल जस्टिस 3 में भी नजर आएंगे.