संगीत के दीवानों के लिए एक दिल तोड़ देने वाली खबर आ रही है. मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने सोमवार को इस संसार को अलविदा कह दिया. अपनी खूबसूरत आवाज से कई गानों और गजलों को जान देने वाले पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली.
पंकज की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की खबर कन्फर्म की. नायाब ने बताया कि पंकज का निधन लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य समस्याओं के बाद हुआ. उन्होंने लिखा, 'बहुत दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे, 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
सोनू निगम हुए गमगीन
पंकज उधास के तमाम चाहने वालों की तरह, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी कहा कि पंकज उनके बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सोनू ने लिखा, 'मेरे बचपन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक अब नहीं रहा. श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा बहुत मिस करूंगा. ये जानकर कि आप नहीं हैं, मेरा दिल रो रहा है. इस दुनिया में आने के लिए शुक्रिया. ओम शांति.'
अनूप जलोटा ने भी किया
भजन सिंगर अनूप जलोटा ने भी पंकज के निधन पर रियेक्ट किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा. 'शॉकिंग... म्यूजिक लेजेंड और मेरे दोस्त पंकज उधास अब नहीं रहे. हम इस मुश्किल समय में उनके परिवार और सभी चाहने वालों को अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.' आजतक से बात करते हुए अनूप ने कहा, 'उनके जाने का बहुत दुख है. हम अभी कुछ समय पहले ही मिले थे.'
पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है.
यार खो दिया
पंकज उधास के निधन पर अनुप जलोटा ने शोक जताते हुए आजतक से बातचीत में कहा- पंकज जी की तबीयत 5-6 दिन से खराब थी, ये तो मुझे पता था. मैं लोगों को बताता नहीं था. ये रोग उनको छोड़ता नहीं. लेकिन इतनी जल्दी ये हो जाएगा. ये मुझे विश्वास नहीं हो रहा. पिछले दो तीन महीने से मैं कोशिश कर रहा था कि पंकज जी से बात हो, लेकिन उनका फोन नहीं आता था. समझ गया था कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है. उनकी बेटी नायाब से मैं बात करता रहता था. लोगों ने पंकज उधास को नहीं एक गजल सिंगर को खोया है. मैंने तो अपना यार खोया है. हमारी यारी थी. हर चीज पर हम लोग डिस्कशन करते थे. मैं पंकज और तलत, हमारी तीकड़ी मशहूर थी. खूब प्यार से रहते थे. मुझे पंकज जी के जाने का बहुत अफसोस है. गजल को जिस तरह से आसान कर के लोगों के दिलों तक वो पहुंचाते थे. वो बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन है. उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. बस भगवान से ये प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
समीरा को मिले थे शादी के ऑफर
पंकज उधास के गाने 'और आहिस्ता...' से एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दुख जताते हुए कहा- मैं आज जो कुछ भी हूं, उन्ही की वजह से हूं. उनका गाना आहिस्ता किजिए बातें मैंने किया था. मेरे लिए ये बड़े सम्मान की बात है. उस एरा में जिस तरह से पूरा गाना शूट किया था, फिल्माया गया था, वो भुलाया नहीं जा सकता. वो एक लेजेंड थे, हैं और हमेशा रहेंगे. मैंने उनका गाना किया था, लेकिन उस दौरान कभी मुलाकात नहीं हो पाई. हालांकि उसके कुछ साल बाद हम एक फंक्शन में मिले थे, तो वो बड़ी अच्छे से मुलाकात हुई. बेहद अच्छे से मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि आखिर आपसे मुलाकात हो ही गई. उस गाने के हिट होने के बाद हम मिले थे. बड़ी अजीब बात थी कि उस गाने के बाद मुझे कई शादी के प्रपोजल आए थे. मुझे फिल्म के ऑफर उस गाने से मिले थे. जाहिर है वो गाना मेरे लिए किसी माइलस्टोन से कम नहीं है. मैंने उन्हें बताया था कि उनका गाना ही मेरे फिल्म करियर की वजह बना.
इंस्पिरेशन थे पंकज जी, राजाओं की तरह रहते थे
इंडियन आइडल विनर और सिंगर अभिजीत सावंत बोले- पंकज जी के साथ मेरा इंटरैक्शन इंडियन आइडल से पहले भी रहा. 90s में मैं जब म्यूजिक सीख रहा था उनकी बहुत सारी गजलें ऐसी थी जो एक ट्रेडिशनल गजल सिंगर के आयाम से बाहर आकर, अलग तरह से लोगों के सामने प्रेजेंट हो रही थी. बहुत सुंदर नज्म होती. तो हमारे नजर से देखा जाए तो वो सिर्फ गजल नहीं पॉप सिंगर के तौर पर भी प्रेजेंट हो रहे थे. हमारे दिल के वो करीब रहे हैं. वो उस वक्त ऐसे गाने बनाते थे जिसमें यूथ का चेहरा दिखता था. तो मेरे लिए ये बहुत बड़ा लॉस है. पर्सनल लॉस है. जब भी मैं उनसे मिला हूं बहुत सहजता से मिलते थे. मेरे गुरूजी उनके बहुत सारे एल्बम्स रिकॉर्ड करते थे. तो रिकॉर्डिंग सेशन के दौरान कई बार मुलाकात हो जाती थी. उनका पहनावा और कपड़े और लहजा बहुत खास हुआ करती थी, उन्हें देख कर इंस्पिरेशन मिलती थी. हम भी सोचते थे कि जब हम कुछ करेंगे तो इस तरह से रहेंगे. ऐसा ही बनना है. वो किसी राजा तरह जीते थे. ये बहुत है दुखद है कि वो अब नहीं रहे.