scorecardresearch
 

Pankaj Udhas evergreen songs: थोड़ी थोड़ी पिया करो... पंकज उधास की वो यादगार गजलें, जिन्हें सुनकर मदहोश हो जाते हैं फैन्स

26 फरवरी को पंकज उधास ने अंतिम सांस ली. आज भले ही पंकज ने दुनिया छोड़ दी लेकिन चाहने वालों के बीच उनके गाने हमेशा अमर रहेंगे. जाने से पहले वो फैंस को अपनी गजलों की सौगात देकर गए हैं. इस रिपोर्ट में पंकज उधास की याद में उनके टॉप गानों को रिकॉल करते हैं.

Advertisement
X
पंकज उधास
पंकज उधास

लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. 26 फरवरी की सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 72 साल के पंकज की मौत की खबर ने फैंस को गमगीन कर दिया है. अपने शानदार करियर में पंकज ने कई बेहतरीन नजमें और गजलें गाईं. 

Advertisement

पंकज की मशहूर गजलें

आज भले ही पंकज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन चाहने वालों के बीच उनके गाने हमेशा के लिए अमर हैं और रहेंगे. दुनिया से जाने से पहले वो फैंस को अपने गानों की सौगात देकर गए हैं. इस रिपोर्ट में पंकज उधास को याद करते हुए उनके टॉप 10 गानों को रिकॉल करते हैं.

चांदी जैसा रंग तेरा

पंकज उधास का ये गाना सुपरहिट हुआ था. ये गाना प्यार की खूबसूरती को दिखाता है. इसे आज भी म्यूजिक लवर्स के बीच सुना जाता है.

मैं नशे में हूं

प्यार के दर्द को बयां करती पंकज की इस गजल ने कई दिलों को चैन दिलाया था.

आहिस्ता

ये गाना आज भी म्यूजिक लवर्स के बीच हिट है. पंकज की मधुर आवाज में गाया ये गाना आहिस्ता-आहिस्ता पनपते प्यार को बयां करता है.

Advertisement

चुपके चुपके

कैसे एक नजर में किसी को देखकर प्यार हो जाता है, इस खूबसूरत एहसास को ये गाना परफेक्टली दिखाता है. गाने के हीरो हैं जॉन अब्राहम.

चिट्ठी आई है 

ये गजल पंकज के करियर की सबसे अनोखी पेशकश थी. नाम फिल्म का ये सुपरहिट गाना सालों से लोगों की आंखें नम कर रहा है.

ना कजरे की धार

मोहरा फिल्म का ये गाना तब भी लोगों का फेवरेट था और आज भी.

जिएं तो जिएं कैसे

साजन मूवी के वैसे तो सभी सॉन्ग हिट रहे. लेकिन प्यार के दर्द को दिखाते इस गाने की बात ही अलग थी.

आज फिर तुम पे

फिल्म दयावान का ये गाना अपने रोमांटिक सीन्स के अलावा पंकज उधास की मधुर आवाज और शानदार गायिकी की वजह से यादगार बना.

आदमी खिलौना है

इस फिल्म का टाइटल ट्रैक 'आदमी खिलौना है' चार्टबीट पर हिट रहा था.

थोड़ी थोड़ी पिया करो...

 
घुंघट को मत खोल रे गोरी..घुंघट है अनमोल...

 

Live TV

Advertisement
Advertisement