आलिया और रणबीर के फैंस बेसब्री से कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं. शादी का पता नहीं, लेकिन हां जल्द ही कपल सगाई करके फैंस को सप्राइज दे सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर और आलिया 29 नवंबर को राजस्थान में सगाई कर सकते हैं. सगाई की खबरों के बीच रणबीर हाल ही में मुंबई में स्पॉट किये गये और कैमरे में कैद उनके एक्सप्रेशन्स ने बहुत कुछ बयां कर दिया.
रणबीर ने फोटोग्राफर्स से क्या कहा?
मुंबई में जब फोटोग्राफर्स की नजर रणबीर कपूर पर पड़ी, तो उनकी तस्वीर क्लिक करने के लिये भीड़ जमा हो गई. फोटोग्राफर्स ने चलते-फिरते रणबीर की फोटो लेने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें अच्छा शॉट नहीं मिल रहा था. अच्छी फोटो कैप्चर करने के लिये कैमरामैन रणबीर को फुल शॉट देने के लिये कहने लगे. बिजी रणबीर शायद फोटो देने के मूड में नहीं थे. इसलिये उन्होंने फोटोग्राफर्स से कह दिया, 'क्या करूं मैं.' फोटोग्राफर ने फिर रणबीर से कहा कि 'सर एक फुल फोटो दे दीजिये न', लेकिन शायद उनके पास टाइम नहीं था और वो कार में बैठ कर चले गये.
Children's Day पर मीरा राजपूत ने शेयर की बेटी मीशा की क्यूट फोटो, लिखा खास मैसेज
बुक हो चुका है होटल
कहा जा रहा है आलिया और रणबीर ने सगाई के लिये राजस्थान में एक पूरा रिजॉर्ट बुक कर लिया है. करीबियों और चाहनेवालों के बीच दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देंगे. आलिया से पहले रणबीर, दीपिका और कटरीना के साथ भी रिश्ते में रह चुके हैं. पर शादी के लिये उन्होंने आलिया को ही चुना. रणबीर कई बार आलिया और उनके बेहतरीन काम की तारीफ भी कर चुके हैं.
खुशी कपूर ने खुद को बताया पापा बोनी कपूर की फेवरेट, भाई अर्जुन कपूर ने यूं किया रिएक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कपल जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ दिखाई देंगे. पहले दोनों की शादी इस साल होनी थी, लेकिन वर्क प्रोजक्ट की वजह से दोनों ने इस साल शादी टाल दी.