एक्टर परेश रावल जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में परेश, सारा अली खान के पिता का रोल निभा रहे हैं. अपनी कॉमेडी फिल्म के बारे में बात करते हुए परेश रावल ने अश्लील और डबल मीनिंग जोक्स वाली कॉमेडी फिल्मों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को देखते हुए किसी को भी असहज होकर कमरे से नहीं जाना पड़ेगा.
''आज की फिल्मों का भरोसा नहीं''
अपने एक इंटरव्यू में परेश ने वरुण धवन की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे एक्टर तो है हीं, साथ ही उनके साथ काम करने में भी मजा आता है. उन्होंने अपने कास्ट और क्रू के बारे में कहा, ''अगर मेरा को-स्टार रिएक्ट न करे तो मेरी कॉमेडी काम नहीं करती है. अगर मेरा डायरेक्टर मुझे ठीक से डायरेक्ट नहीं करता तो मैं फेल हो जाता हूं.''
आजकल की फिल्मों के बारे में बात करते हुए परेश रावल कहते हैं, ''आज के समय में नहीं पता कि कब किसी फिल्म में कोई न्यूड सीन आ जाए, या फिर उसमें अपशब्दों का इस्तेमाल होगा या नहीं. ये (कोल्ली नंबर 1) पहली फॅमिली एंटरटेनर है, जिसे दर्शक बिना चिंता के देख सकते हैं. किसी को भी शर्मिंदा होकर कमरे से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.''
उन्होंने आगे कहा, ''जैसा साल हम सभी का बीता है उसके हिसाब से सभी को हंसा पाना जरूरी है.'' राइटर फरहाद समजी की तारीफ में परेश ने कहा, ''वह आर्थिक रूप से लिखते हैं. किसी को भी हंसाने के लिए अपने किरदार का त्याग नहीं करना चाहिए.'' कॉमेडी को लेकर अपनी सोच के लिए परेश रावल ने कहा, ''मैं चीजों को आसान बनाने की कोशिश करता हूं. मुझे अश्लील और डबल मीनिंग टाइप की कॉमेडी बिलकुल पसंद नहीं है. किस्मत से मैं ऐसी फिल्मों से दूर रहा हूं.''
बता दें कि डायरेक्टर डेविड धवन की बनाई फिल्म कुली नंबर 1, अमेजन प्राइम वीडियोज पर 25 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वरुण धवन, परेशा रावल, सारा अली खान, जावेद जाफरी, राजपाल यादव और जॉनी लीवर काम कर रहे हैं. यह फिल्म 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 का रीमेक है.