बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अपने अभिनय से देशभर में खूब नाम कमाया है. अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग, मजाकिया अंदाज और यूनीक पर्सनालिटी से परेश रावल लोगों के दिलों में स्थान पाने में कामयाब रहे हैं. अगर किसी भी फिल्म में परेश रावल हैं तो फिर भले ही वो फिल्म चले या ना चले, वो एंटरटेनिंग जरूर हो जाती है. साढे़ 3 दशक से परेश रावल अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं. एक्टर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें.
परेश रावल का जन्म 30 मई, 1955 को मुंबई में हुआ था. एक्टर ने मुंबई में ही कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और थिएटर से जुड़ गए. उन्होंने 1979 मिस इंडिया रहीं स्वरूप संपत से शादी की. परेश रावल की स्वरूप संपत से पहली मुलाकात साल 1975 में एक फंक्शन के दौरान हुई थी. स्वरूप को देखते ही परेश रावल उनपर फिदा हो गए. उसी समय उन्होंने मन बना लिया कि वे शादी करेंगे तो स्वरूप से ही करेंगे. मगर ये इतना आसान नहीं था. इसके लिए परेश रावल को मशक्कत भी करनी पड़ी. फिर साल 1987 में 12 साल साथ रहने के बाद परेश रावल ने स्वरूप संपत से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं.
मिस इंडिया से की शादी
स्वरूप की बात करें तो वे 1979 में मिस इंडिया रही थीं. दूरदर्शन के सीरियल ये जो है जिंदगी से उन्हें पहचान मिली जिसमें वे शफी इनामदार के अपोजिट नजर आईं थी. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ये रोल पहले परेश रावल को मिला था. मगर परेश ने इस रोल को ठुकरा दिया और इसे फिर फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले करने के लिए मशहूर एक्टर शफी इनामदार ने प्ले किया और ये शो काफी चला भी. इस शो में सतीश शाह और कबीर बेदी के अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई थी.
सलमान के बाद KRK ने लिया मीका सिंह से पंगा, सिंगर बोले- केस नहीं सीधे झापड़ मारूंगा
एक्टिंग से पहले की बैंक में नौकरी
बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि परेश रावल ने अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले एक नौकरी भी की थी. उन्होंने Bank Of Baroda में कुछ समय काम किया था जब उन्हें इस बात का अंदाजा हुआ कि वे फिल्मों के लिए बने हैं और बैंक की नौकरी ज्यादा समय तक नहीं कर पाएंगे. एक्टर ने साल 1995 में अर्जुन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. शुरुआत में तो उन्होंने सिर्फ निगेटिव रोल ही प्ले किए. मगर धीरे-धीरे उन्होंने अपना रुख कॉमेडी की तरफ भी किया. उन्होंने जो रोल निभाए सारे शानदार रहे. उनके लुक्स के साथ भी फिल्मों में कई सारे एक्सपेरिमेंट्स किए गए.
कई सारे सुपरहिट रोल्स से जीता फैंस का दिल
एक्टर अपने करियर में 270 के करीब फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें लोरी, भगवान दादा, खतरों के खिलाड़ी, राम लखन, स्वर्ग, किंग अंकल, सरदार, दिलवाले, अंदाज अपना अपना, क्रांतिवीर, हीरो नंबर 1, गुप्त, चाची 420, चाइना गेट, हेरा फेरी, चोर मचाए शोर, हंगामा, हलचल, चुप चुप के, मालामाल वीकली, वेलकम, मेरे बाप पहले आप, पा, फिराक, आक्रोश, OMG, धर्म संकट में, संजू, मेड इन चाइना और कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे हंगामा 2 और तूफान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.