scorecardresearch
 

मौत की अफवाह सुनकर हंसने लगे परेश रावल, बोले- मैं ठीक हूं परेशान होने की जरूरत नहीं

पिछले दिनों जहां शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह उड़ी थी. इसी तरह शुक्रवार की सुबह बॉलिवुड दिग्गज परेश रावल के मौत की खबर भी जोरों पर चलने लगी. सोशल मीडिया पर परेश रावल के मौत की खबर ट्रेंड करने लगी. मगर ये खबर अफवाह साबित हुई.

Advertisement
X
परेश रावल
परेश रावल

कोरोना काल में किसी का दुनिया को अलविदा कहना आम बात सी हो गई है. हर दिन किसी ना किसी के मरने की खबर से शॉक तो लगता ही है साथ ही मन भी उदास हो जाता है. इसी कोरोना काल में मौत की अफवाहों का भी खासा ट्रेंड चल पड़ा है. पिछले दिनों जहां शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह उड़ी थी. इसी तरह शुक्रवार की सुबह बॉलीवुड दिग्गज परेश रावल के मौत की खबर भी जोरों पर चलने लगी. सोशल मीडिया पर परेश रावल के मौत की खबर ट्रेंड करने लगी. मगर ये खबर अफवाह साबित हुई. 

Advertisement

अफवाहों पर हंसते हुए एक्टर ने कही ये बात

परेश रावल फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. जब उनके निधन की खबरों ने जोर पकड़ा तो उनके साथ काम करने वाले कई एक्टर्स समेत फैंस भी परेशान हो गए. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान परेश ने इन अफवाहों का खंडन किया. कॉल पर जब उन्हें इस अफवाह के बारे में बताया, तो वे जोर से ठहाके मारकर हंसने लगे. परेश कहते हैं, 'नहीं.. नहीं.. धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं का. लेकिन सबको बता दें कि मैं ठीक हूं और परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले एक ट्विटर पेज को मजाकिया अंदाज में बताया है कि वो अभी जिंदा हैं. 

 

 

Advertisement

CBSE टॉपर रह चुकी हैं मानुषी छिल्लर, इस सवाल का जवाब देकर जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब

इन फिल्मों का हैं हिस्सा

बता दें, मार्च महीने में परेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से गुहार की थी कि पिछले दस दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वो अपना कोरोना टेस्ट करवा ले. फिल्मों की बात करें, तो परेश और डायरेक्टर प्रियदर्शन की जोड़ी हंगामा 2 में नजर आएगी. इसके साथ ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा की तूफान में भी परेश अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 21 मई को रिलीज होगी. इसमें फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर बतौर लीड होंगे. इसके अलावा परेश आंख मिचौली और स्टोरीटेलर फिल्म का हिस्सा होंगे. 

इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द

कई स्टार्स आए चपेट में

बता दें कि कोरोना वायरस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स को भी नहीं बख्शा. शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, मनोज बाजपेयी और रणबीर कपूर कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. मगर अब वे पूरी तरह से ठीक हैं. वहीं टीवी इंडस्ट्री से भी अभिनव दवे, हिना खान और रुबीना दिलैक समेत कई सारे स्टार्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 

Advertisement

इनपुट: नेहा वर्मा 

 

Advertisement
Advertisement