scorecardresearch
 

The Kashmir Files: Kejriwal के 'यूट्यूब पर डालो' कमेंट से नाराज Paresh Rawal, बोले- जो बच्चों की झूठी कसम खा सकता है वो...

'द कश्मीर फाइल्स' ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रखी है. केजरीवाल ने फिल्म को यूट्यूब पर डालने की बात कही थी. इस पर परेश रावल ने रिएक्ट किया है. परेश के ट्वीट्स से साफ झलकता है कि उन्हें केजरीवाल का द कश्मीर फाइल्स पर दिया गया बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था.  

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल-परेश रावल
अरविंद केजरीवाल-परेश रावल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्स ऑफिस पर छाई द कश्मीर फाइल्स
  • केजरीवाल ने फिल्म यूट्यूब पर डालने की कही थी बात

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जबसे रिलीज हुई है फिल्म पर सियासत तेज है. मूवी को पिछले दिनों जब कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया तब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसा था. उनका कहना था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के बजाय यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस बयान पर अब एक्टर और नेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

केजरीवाल पर भड़के परेश रावल
परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्वीट कर लिखा- जो अपने बच्चों की झूठी कसम खा सकता है वो पंडितों की परवाह क्यों करेगा. #kashmirifiles. केजरीवाल पर तंज कसते हुए फिर बीजेपी के एक नेता ट्वीट कर लिखा- #TheKashmirFiles ही नहीं, इन्होंने तो दूरदर्शन पर रामायण के प्रसारण का भी विरोध किया था. याद है क‍ि नहीं ? इसके जवाब में परेश रावल लिखते हैं- और अब अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन निकाल रहे हैं.

Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर पत्नी Jada Pinkett Smith ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
 

परेश रावल की तरफ से किए गए इन ट्वीट्स से साफ झलकता है कि उन्हें केजरीवाल का द कश्मीर फाइल्स पर दिया गया बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था. केजरीवाल के इस बयान पर खूब बवाल भी हुआ था. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को प्रोफेशनल एब्यूजर बताया था. 

Advertisement

केजरीवाल को विवेक अग्निहोत्री की दो टूक
एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा था-  सही में मुझे ऐसी बकवास बात पर कुछ कहने की जरूरत भी है? क्या वो स्टीवन स्पीलबर्ग से उनकी फिल्म शिंडलर्स लिस्ट को यूट्यूब पर डालने के लिए बोलेंगे? मैं अपनी छोटी सी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से नहीं कर रहा हूं. बस पूछ रहा हूं. दो करोड़ लोगों ने अभी तक द कश्मीर फाइल्स को देख लिया है. वह गहरे इमोशंस के साथ जवाब दे रहे हैं. मैं उन दो करोड़ लोगों पर फोकस करना चाहूंगा ना कि उन 20 पॉलिटिशियन्स पर जो प्रोफेशनल एब्यूजर हैं.

लाल, सफेद, हरा...300 रंगों के इस्तेमाल से सूरत में तैयार हुई 'The Kashmir Files' प्रिंट वाली खास साड़ी
 

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर छाई इस गहमागहमी के बीच बात करते हैं मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की. फिल्म तीसरे हफ्ते में भी दमदार कमाई कर रही है. मूवी का कुल कलेक्शन 231.28 करोड़ हो गया है. फिल्म जल्द 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement