scorecardresearch
 

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म 'परिणीता' के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, सेलेब्स ने जताया शोक

मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने डायरेक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर बताई. अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है. डायरेक्टर की पहली फिल्म परिणीता को नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Advertisement
X
प्रदीप सरकार
प्रदीप सरकार

बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है. फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. 68 साल की उम्र में प्रदीप सरकार ने अंतिम सांस ली. 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. खबरों के मुताबिक, वे डायलिसि पर थे. उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा, जिसके बाद प्रदीप सरकार को देर रात अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. उनकी मौत के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड फिल्ममेकर खो दिया.

Advertisement

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने डायरेक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर बताई. एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट गजब का था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं. उन्हें बहुत याद किया जाएगा.' एक्टर अजय देवगन ने भी डायरेक्टर के निधन पर शोक जताया है. अजय ने प्रदीप सरकार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं. डायरेक्टर के निधन से सेलेब्स शॉक्ड हैं. मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है.

फिल्ममेकर प्रदीप सरकार ने कैसे खोजी आइकॉन्ग सॉन्ग 'मायरी' की हीरोइन? 7 दिन में बनाया था सुपरहिट गाना

कैसे शुरू हुई थी जर्नी?

प्रदीप सरकार डायरेक्टर होने के साथ राइटर भी थे. विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. 17 सालों तक मेनस्ट्रीम एडवरटाइजिंग में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर-आर्ट काम करने के बाद उनकी डायरेक्टोरियल जर्नी शुरू हुई. वे एड फिल्ममेकर बने. कमर्शियल्स के अलावा उन्होंने कई हिट म्यूजिक वीडियोज भी डायरेक्ट किए.

Advertisement

वैसे तो उन्होंने कई सुपरहिट और कमाल की फिल्में बनाई थीं. मगर सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर परिणीता सबसे ज्यादा पसंद की गई. बतौर फिल्म डायरेक्टर परिणीता उनकी पहली मूवी थी. ये फिल्म आज भी मूवी लवर्स की फेवरेट है. इस मूवी ने विद्या बालन को स्टार बनाया. परिणीता फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी हिंदी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला थी. इसमें काजोल ने लीड रोल प्ले किया था.

Maaeri Song: 7 दिन का शूट, 7500 फीस, रिमी सेन ने बताया कैसे शूट किया मायरी सॉन्ग

डायरेक्टर की हिट फिल्में
प्रदीप सरकार ने दर्शकों को शानदार सिनेमा दिखाया. उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई थीं. इनमें परिणीता, एकलव्य-द रॉयल गार्ड, लफंगे परिंदे, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी, हेलीकॉप्टर ईला जैसी मूवीज शामिल रहीं. उनके डायरेक्शन में कई वेब सीरीज भी बनी थीं. जैसे फोरबिडन लव, अरेंज्ड मैरिज, कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी सीरीज दुरंगा थी. 

प्रदीप सरकार भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने शानदार काम की विरासत वे फैंस के लिए छोड़ गए हैं. 

अलविदा प्रदीप सरकार.


 

Advertisement
Advertisement