scorecardresearch
 

नेपाल में हैं परिणीति चोपड़ा-अनुपम खेर, एक्ट्रेस ने शेयर किया सुबह का खूबसूरत नजारा

पर‍िणीति के साथ-साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी नेपाल में हैं. तीनों कलाकार ऊंचाई की शूट‍िंग के लिए ऊंचाई वाले इस देश में पहुंचे हैं. पर‍िणीति ने धुंध से भरी नेपाल की सुबह का नजारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. 

Advertisement
X
पर‍िणीति चोपड़ा-अनुपम खेर
पर‍िणीति चोपड़ा-अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेपाल में हैं पर‍िणीति-अनुपम
  • 'ऊंचाई' फिल्म की कर रहे शूट‍िंग
  • अमिताभ बच्चन भी हैं फिल्म का हिस्सा

एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा को अभी मालदीव से लौटे कुछ ही दिन हुए थे कि वे अब नेपाल के लिए रवाना हो गई हैं. नेपाल का नाम सुनते ही हिमालय की पहाड़ों पर चढ़ाई करने की तस्वीरें आंखों के सामने आती है. अगर आपको भी यही लग रहा है कि पर‍िणीति रोमांचक सफर के लिए नेपाल गई हैं तो आप गलत हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई की शूट‍िंग के लिए अपनी टीम के साथ नेपाल पहुंची हुई हैं.

Advertisement

पर‍िणीति के साथ-साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी नेपाल में हैं. तीनों कलाकार ऊंचाई की शूट‍िंग के लिए ऊंचाई वाले इस देश में पहुंचे हैं. पर‍िणीति ने धुंध से भरी नेपाल की सुबह का नजारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. 

जाह्नवी कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, टैटू के जरिए पेरेंट्स के लिए जताया प्यार

पर‍िणीति चोपड़ा इंस्टा स्टोरी

पर‍िणीति ने दिखाई नेपाल की सुबह का खूबसूरत नजारा 

पर‍िणीति ने को-स्टार्स के साथ नेपाल में हेलीकॉप्टर राइड से एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में बादलों से घ‍िरी हिमालय की चोट‍ियों का खूबसूरत नजारा भी शेयर किया है. उन्होंने अपनी एक सोलो फोटो शेयर की है. पर‍िणीति की इन तस्वीरों को देख किसी का भी मन नेपाल जाने को ललचा जाएगा. 

पति से अलग होने के बाद Samantha Ruth Prabhu ने शेयर की पहली तस्वीर

Advertisement

ऊंचाई में होगा इन एक्टर्स का अहम किरदार 

खैर बात करें ऊंचाई फिल्म की तो इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हैं. इसमें पर‍िणीति चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सार‍िका और बोमन ईरानी एक साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो 60 प्लस उम्र के हैं. ये चार दोस्त अमिताभ, बोमन, अनुपम और डैनी डेंग्जोंग्पा होंगे. वहीं नीना गुप्ता, सार‍िका और पर‍िणीति फिल्म की फीमेल लीड्स होंगी. 

 

Advertisement
Advertisement