बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही 'चमकीला' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. परिणीति, फिल्म में पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बताया कि परिणीति चोपड़ा को जब वो साइन करने जा रहे थे तो उन्हें उम्मीद कम थी कि एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाएंगी.
परिणीति ने बढ़ाया वजन
'चमकीला' फिल्म अमर सिंह चमकीला की कहानी पर आधारित फिल्म है. इम्तियाज अली चाहते थे कि फिल्म की स्टार कास्ट सही ढंग से वजन बढ़ाए. तभी वो किरदार में ढल सकते हैं. ऐसे में परिणीति ने फिल्म में कैरेक्टर के साथ जस्टिस किया और वजन बढ़ाया. परिणीति, फिल्म में अमरजोत कौर का रोल अदा कर रही हैं.
इम्तियाज ने कहा- मैं सिंगर्स को इस फिल्म के लिए कास्ट करना चाहता था और दोनों ही सिंगर्स हैं भी. मैं इस चीज को लेकर क्लियर था. चमकीला एक सिंगर होना चाहिए था और दिलजीत इस रोल के लिए परफेक्ट थे. अगर दिलजीत न होते तो मैं शायद ये फिल्म भी नहीं बनाता. दिलजीत को चमकीला के बारे में बहुत अच्छी नॉलेज है. उनकी लाइफ कैसी बीती उन्हें सब पता है. परिणीति की कास्टिंग भी सिंगर होने के बेसिस पर ही फिल्म के लिए हुई. इसके अलावा परिणीति, कुछ हद तक अमरजोत कौर जैसी दिखती भी हैं तो ऐसे में दोनों ही फिल्म के फिट थे.
परिणीति चोपड़ा, अपनी वर्सेटैलिटी के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार फिल्म के लिए शानदार फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरी हैं. फिल्म 'इश्कजादे' के लिए परिणीति ने काफी वजन कम किया था. फिर 'संदीप और पिंकी फरार' के लिए इन्होंने वजन बढ़ाया. क्राफ्ट के प्रति एक्ट्रेस का काफी अच्छा ट्रांसफॉर्मेशन देखा गया है. साथ ही परिणीति जिस तरह से इस ट्रांसफॉर्मेशन को एक चैलेंज की तरह एक्सेप्ट करती हैं, वो शानदार है. ऑडियन्स और क्रिटीक्स को भी ये परिणीति का ट्रांसफॉर्मेशन समय के साथ अच्छा ही लगा है.
शानदार था परिणीति का ट्रांसफॉर्मेशन
हालांकि, इम्तियाज अली इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि परिणीति इस फिल्म के लिए वजन बढ़ाएंगी. इम्तियाज ने कहा- परिणीति ने जो फिल्में कीं और अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया, आज के समय में वो करना मुश्किल है. फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला. कोई भी वजन बढ़ाना नहीं चाहता है, खासकर एक्टर्स. हालांकि, एक्टर्स फिल्म के लिए वजन बढ़ाते-घटाते हैं, लेकिन ये करना आसान नहीं होता है. परिणीति को सलाम, जिस तरह से उन्होंने वजन बढ़ाया.मैंने परिणीति से कहा था कि मैं नहीं चाहता कि अमरजोत एक एक्ट्रेस की तरह दिखे तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं ये करूंगी. पर मैं श्योर नहीं कि इसे सही तरह से कर पाऊंगी. पर परिणीति ने कर दिखाया. उन्होंने फिल्म के लिए वजन बढ़ाया वो भी 10 किलो से ज्यादा. वजन बढ़ाने के बाद परिणीति का लुक पूरी तरह बदल गया था.
वहीं, दिलजीत को शूट के दौरान वजन घटाना था. उन्होंने वजन घटाया है. कुछ पोर्शन्स में उन्हें थोड़ा पतला दिखना था. दिलजीत और परिणीति, दोनों ने ही अपनी काबिलियत से ज्यादा किया है. चमकीला और अमरजोत बनकर दोनों बहुत अच्छे लगे हैं.
बता दें कि फिल्म 'चनकीला', 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.