बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा टीवी पर जल्द आने वाले शो 'हुनरबाजः देश की शान' से अपना डेब्यू करने वाली हैं. यह करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ शो को जज करती नजर आएंगी. बतौर जज परिणीति पहली बार रियलिटी शो में दिखाई देंगी. परिणीति खुद को 'रियलिटी शो लवर' बुलाती हैं.
रियलिटी शो का हिस्सा बनने पर परिणीति ने कहा कि टीवी पर नजर आना शानदार एक्स्पीरियंस होने वाला है. यह उन चीजों से काफी अलग होगा जो मैंने सोची थीं. मैं हमेशा से ही किसी शो को जज करना चाहती थी या फिर रियलिटी शो का हिस्सा बनते खुद को देखती थी. टीवी का मेरा यह फेवरेट फॉर्मेट है, रियलिटी टेलीविजन.
टीवी डेब्यू को तैयार परिणीति
परिणीति चोपड़ा कई रियलिटी शोज को देखना एन्जॉय करती हैं. इन्हें 'बिग बॉस' काफी एक्साइटिंग नजर आता है. एक्ट्रेस कहती हैं कि बिग बॉस काफी अच्छा शो लगता है. कई महीनों के लिए लोग एक घर में अंदर कैद हैं और उनका बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना या कॉन्टैक्ट नहीं है. मुझे यह कॉन्सेप्ट काफी दिलचस्प लगता है. मैंने इस शो के कई सीजन्स देखे हैं, लेकिन अब समय न मिलने के कारण मैं इसे नहीं देख पाती हूं. इस शो का हिस्सा बनने का सपना मैं बिल्कुल नहीं देखती हूं, क्योंकि इसे करने के लिए रियल गट्स चाहिए.
हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक पूरा किया है. जब परिणीति ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो बहन प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें एक सलाह दी थी. परिणीति, प्रियंका द्वारा दी गई इसी सलाह के बारे में बताते हुए कहती हैं कि प्रियंका हमेशा कहती आई हैं कि लोग हमसे हमेशा अपेक्षाएं रखेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप अपना काम और बेहतरी से नहीं कर पाओगे. आप डिप्रेस्ड महसूस करने लगोगे.
परिणीति ने कहा कि जब भी आप किसी फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो जाहिर सी बात है कि लोग आपसे कुछ अलग किरदार की अपेक्षा करेंगे. यह आपके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी होती है. इसलिए हमेशा लोगों को कुछ अलग मसाला देने की कोशिश करो. अपने काम और मेहनत से ही उनका दिल जीतो. हाल ही में परिणीति चोपड़ा फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में अर्जुन कपूर संग नजर आई थीं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.