scorecardresearch
 

Parineeti Chopra का शू कलेक्शन देख Sania Mirza को हुई जलन, ऐसे किया रिएक्ट

जिस तरह स्टार्स का आउटफ‍िट कलेक्शन आए दिन फैंस के लिए चर्चा का विषय बना रहता है, ठीक वैसे ही पर‍िणीति का शू कलेक्शन भी हैरान कर देने वाला है. उन्होंने अपने जूतों के कलेक्शन को लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर साझा किया है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर‍िणीति चोपड़ा का शू कलेक्शन है शानदार
  • एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
  • सान‍िया मिर्जा ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने वेकेशंस की वजह से काफी चर्चा में हैं. 30 अगस्त को एक्ट्रेस विदेश में अपने लग्जर‍ियस छुट्ट‍ियां मनाकर लौटी हैं. भारत वापस आकर वे अपने घर के हर कोने को निहार रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने फुटवियर वार्डरोब की फोटो शेयर की है. यहां उनका शू कलेक्शन देखकर कोई भी चौंक जाएगा. 

Advertisement

जिस तरह स्टार्स का आउटफ‍िट कलेक्शन आए दिन फैंस के लिए चर्चा का विषय बना रहता है, ठीक वैसे ही पर‍िणीति का शू कलेक्शन भी हैरान कर देने वाला है. उन्होंने अपने जूतों के कलेक्शन को लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर साझा किया है. यहां कैजुअल शूज, स्नीकर्स, स्पोर्ट्स शूज सभी तरह के शूज प्लास्ट‍िक में रैप देखे जा सकते हैं.

क्यों मां नहीं बनना चाहतीं Kavita Kaushik, बोलीं- बिल्ली को पालकर खुश हूं

सान‍िया का रिएक्शन 

पर‍िणीति का यह शू कलेक्शन देखकर टेनिस स्टार सान‍िया मिर्जा लिखती हैं- 'जलन हो रही है, मुझे भी चाह‍िए ये'. पर‍िणीति के भाई श‍िवांग चोपड़ा ने लिखा 'मुझे नाज है'. बता दें श‍िवांग भी जूतों के शौकीन हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ब्रांडेड शू कलेक्शन मौजूद हैं. पर‍िणीति के दोस्त ऋत‍िक भसीन ने लिखा 'मुझे लगा कि मैं कूल हूं और तुम्हें स्नीकर्स का ज्ञान दे रहा था.'. इसपर पर‍िणीति ने हंसते हुए लिखा 'मुझे छुपा रुस्तम कह सकते हो.'. 

Advertisement

फिजिक्स ट्यूशन में मिले पर सालभर नहीं हुई बात, फिर इस ट्विस्ट की वजह से मिले आयुष्मान-ताहिरा के दिल

ये थी पर‍िणीति की पिछली फिल्म 

पर‍िणीति चोपड़ा बीते कुछ समय से टूर पर हैं. तुर्की, ऑस्ट्र‍िया, लंदन समेत यूरोप के कई शहरों से पर‍िणीति ने अपनी फोटोज शेयर की थी. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म साइना में देखा गया था. साइना नेहवाल की बायोप‍िक में पर‍िणीति ने साइना का कैरेक्टर निभाया था. इसमें उनके रोल और अभ‍िनय को काफी सराहना मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement