Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा परिणीति चोपड़ा अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर शुरू करने जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की वो दुल्हनिया बनेंगी. बस 1 दिन का इतंजार और, फिर परिणीति मिसेज राघव चड्ढा हो जाएंगी. उदयपुर के द लीला पैलेस में कपल रविवार को सात फेरे लेगा. प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं, पैलेस दुल्हन की तरह सज गया है, हर तरफ बस जश्न का माहौल है. वेडिंग वेन्यू पर बारातियों के आने का सिलसिला जारी है.
इस हाई प्रोफाइल शादी की पल-पल की अपडेट्स यहां पढ़ें...
दिल्ली के सीएम का वीडियो वायरल
दिल्ली के मुख्यमंत्री के फैन क्लब पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अपने एक फैन संग पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सीएम केजरीवाल, परिणीति और राघव की एक फोटो के आगे खड़े होकर पोज देते दिख रहे हैं.
परिणीति-राघव की संगीत पार्टी
परिणीति और राघव की संगीत पार्टी की थीम 90 के दशक की रखी गई है. कुछ समय पहले ही यह शुरू हुई है. परिणीति ने खुद इस पार्टी की म्यूजिक लिस्ट तैयार की है. एंट्रेंस पर कैसेट्स थे, जिनपर गेस्ट्स के नाम लिखे थे और उनके लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा हुआ था. वह खुद परीणीति ने लिखा था. मेन्यू की बात करें तो इस पार्टी में चाट, पॉप कॉर्न और मैगी सर्व होने वाली है.
(Input- Bhavna)
प्रियंका की मम्मी ने दिखाई पार्टी की झलक
प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा, परिणीति और राघव की शादी में पहुंची हैं. पार्टी के फंक्शन में उन्होंने प्रादा की शिमरी ड्रेस पहनी. हैवी मेकअप और फ्लावर जूलरी से लुक कम्प्लीट किया. हालांकि, पार्टी में कौन से सॉन्ग्स प्ले हुए और किसने कैसा डांस किया, इस सिलसिले में कुछ भी अपडेट सामने नहीं आ पाया है.
शुरू हुई पार्टी
परिणीति और राघव की शादी की रस्में तो शुरू हो गईं, इस बीच 23 सितंबर को गेस्ट्स के लिए स्पेशल पार्टी रखी गई. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ सिंगर्स स्टेज पर 90 के दशक के गाने गुनगुनाते दिख रहे हैं.
दिल्ली-पंजाब के मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द लीला पैलेस पहुंच चुके हैं. दोनों का स्वागत व्हाइट फूलों की माला पहनाकर किया गया. इस दौरान की एक फोटो सामने आई है.
जिगरी दोस्त की शादी में आएंगी सानिया मिर्जा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को होने वाली है. खबर आ रही है कि टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी इस शादी में शामिल होंगी. सानिया, उदयपुर करीब साढ़े 11 बजे लैंड करेंगी और द लीला पैलेस के लिए एयरपोर्ट से रवाना होंगी. परिणीति और सानिया, दोनों ही बेस्टफ्रेंड्स हैं. सानिया ने परिणीति को बधाई दी है. फराह खान के भी उदयपुर पहुंचने के कायस लगाए जा रहे हैं.
सिर्फ यही नहीं परिणीति की शादी अटेंड करने हरभजन सिंह, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, आदित्य ठाकरे भी पहुंचेंगे.
शादी में पहुंचे केजरीवाल-भगवंत मान
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उदयपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से दोनों का वीडियो सामने आया है.
(Input- Anita britto)
हल्दी डेकोरेशन का वीडियो वायरल
23 सितंबर को परिणीति-राघव की हल्दी का फंक्शन हुआ. द लीला पैलेस को फूलों और लाइट्स से दुल्हन की तरह सजाया गया है. हल्दी डेकोरेशन का वीडियो सामने आया है. व्हाइट फूलों से वेडिंग वेन्यू को सजाया गया है. सिटिंग अरेंजमेंट्स जैसे सोफे, काउच को भी व्हाइट टच दिया गया है.
(Input- Anita britto)
स्टाफ मेंबर्स के फोन पर चिपकाई गई टेप
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हाई प्रोफाइल शादी की प्राइवेसी बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है. वेंडर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के स्टाफ मेंबर्स के मोबाइल फोन पर टेप चिपका दी गई है. ऐसा इसलिए ताकि इवेंट की कोई भी फोटो लीक ना हो.
(Input- Anita britto)
परिणीति की शादी अटेंड करेंगे करण जौहर!
परिणीति फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा शादी के दिन पहनेंगी. खबरें हैं वो आज उदयपुर नहीं पहुंचेंगे. 24 सितंबर की सुबह शादी में शरीक होने के लिए उदयपुर जाएंगे. चर्चा है मनीष के साथ करण जौहर भी परिणीति की शादी अटेंड करेंगे.
(Input- Anita britto)
उदयपुर पहुंचे संजीव अरोड़ा
राज्यसभा मेंबर और बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा परिणीति-राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे. उन्होंने कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों बधाई दी.
(Input-जयकिशन शर्मा)
परिणीति-राघव वेडिंग की पहली फोटो आउट
राघव के मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर शेयर की है. फोटो में पूरा कमरा पीले रंग से सजा हुआ दिख रहा है. रूम को इस तरह डेकोर किया गया है, जिससे वो बिल्कुल गुरुद्वारे की तरह दिख रहा है.
कहां बिजी हैं प्रियंका?
प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया हैंडल को देखकर लग रहा है कि वो परिणीति-राघव चड्ढा की शादी को मिस कर सकती हैं. प्रियंका ने बेटी और देवर फ्रैंकलिन जोनस संग फार्म में मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तीनों लोग जानवरों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सभी लोग फार्म में एनिमल्स के बीच काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- फार्म की जिंदगी हमारे फेवरेट फ्रैंकलिन अंकल के साथ.
भाग्यश्री का वीडियो देख कंफ्यूज हुए लोग
एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने पति संग उदयपुर में वेकेशन पर हैं. इंस्टा स्टोरीज पर उन्होंने वीडियो शेयर किए हैं. इन्हें देखकर लोगों को लगा कि वो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शिरकत होने पहुंची हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. भाग्यश्री एक्ट्रेस परिणीति की शादी में शामिल नहीं हो रही हैं.
परिणीति-राघव की हल्दी
राघव और परिणीति की हल्दी का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ. वेडिंग वेन्यू द लीला पैलेस में पंजाबी गाने बजे. परिणीति के नाना और नानी सहित उनके रिश्तेदार हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए. दिल्ली से परिणीति के छोटे मामा सरहद कोहली, मामी ऋतु कोहली, बेटी राधिका और बड़े मामा संजय सचदेवा और मामी आरती सचदेवा हल्दी रस्म में शामिल हुए. होटल लीला पैलेस के परिसर में चल रही सेरेमनी में दिल्ली का बैंड परफोर्म कर रहा है जिसमें परिवार के लोग डांस कर रहे हैं.
(Input- Anita britto)
परिणीति-राघव की शादी में शामिल होंगे अशोक गहलोत
राजस्थान के CM अशोक गहलोत कल शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर जाएंगे. रात 9 बजे तक शादी अटेंड कर वापस जोधपुर रवाना होंगे.
(Input- सतीश शर्मा)
उदयपुर एयरपोर्ट पर गेस्ट्स का जोरदार स्वागत
उदयपुर एयरपोर्ट भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के जश्न में डूबा है. एयरपोर्ट पर कपल के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. एयरपोर्ट के अंदर कई जगहों पर मेहमानों के वेलकम के लिए फूलों से डेकोरेशन की गई है. गेस्ट्स का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया जा रहा है. एयरपोर्ट के अंदर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.
(Input- सतीश शर्मा)
AAP नेता संजय सिंह उदयपुर पहुंचे
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं. संजय सिंह का उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उनका राजस्थानी और पंजाबी परंपरा से ढोल नगाड़े पर स्वागत किया गया.
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि राघव और परिणीति अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. दिल की गहराइयों से उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. उनका वैवाहिक जीवन सफल और खुशहाल और जीवन की नई पारी उनको ऊंचाइयों तक लेकर जाए. ऐसी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं.
(Input- सतीश शर्मा)
प्रियंका ने दी परिणीति को बधाई
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति की एक तस्वीर शेयर करके उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बधाई दी है. एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि अपने इतने बड़े दिन पर इसी तरह खुश और संतुष्ट होंगी. हमेशा यही कामना करूंगी कि आपको ढेर सारा प्यार मिले.
कब इंडिया आएंगी प्रियंका?
खबरें हैं प्रियंका अपनी बहन परिणीति की शादी में शिरकत करने के लिए 23 सितंबर को इंडिया आएंगी. उनके साथ बेटी मालती भी होंगी. लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा है कि एक्ट्रेस वर्क कमिटमेंट में बिजी होने की वजह से बहन की शादी स्किप करेंगी.
परिणीति ने 6 महीने पहले की शादी की प्लानिंग
खबरें हैं परिणीति पिछले 6 महीने से शादी की तैयारियों में लगी हुई थीं. उन्होंने एडवांस में सारी प्लानिंग कर ली थी. वो चाहती थीं हर एक फंक्शन और रस्म परफेक्शन के साथ हो. एक्ट्रेस को उनकी फैमिली और दोस्तों ने इसमें मदद की. वेडिंग प्लानर्स की टीम ने परिणीति की इच्छा के अनुसार सारा काम किया. इसलिए एक्ट्रेस अब स्ट्रेस फ्री हैं और अपनी शादी के फंक्शंस को एंजॉय कर पा रही हैं.
परिणीति के कलीरों में दिखेगी लव स्टोरी!
रिपोर्ट्स के मानें तो परिणीति शादी में पेस्टल कलर का आउटफिट पहनेंगी. सूत्रों के मुताबिक, परिणीति पंजाबी दुल्हन बनना चाहती हैं. शादी की हर रस्म के लिए परिणीति ने खास लुक चुना है. उनका चूड़ा, मेहंदी और कलीरें भी काफी खास होने वाले हैं. परिणीति का चूड़ा और कलीरों का डिजाइन कपल की लव स्टोरी और दोस्ती को दर्शाएगा.
एक-दूजे के होंगे राघव-परिणीति
परिणीति-राघव चड्ढा की इसी साल मई में सगाई हुई थी. अब दोनों रॉयल वेडिंग करने वाले हैं. उदयपुर जाने से पहले दिल्ली में अरदास, कीर्तन और सूफी नाइट का कार्यक्रम रखा गया था. राघव-परिणीति सालों से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ने साथ में कॉलेज किया था. उनकी दोस्ती पहले प्यार में बदली, अब दोनों पति-पत्नी बनने वाले हैं.