scorecardresearch
 

Parineeti Chopra Family: ग्लोबल स्टार है साली, ससुर बिजनेसमैन... इतनी रॉयल है राघव चड्ढा की ससुराल

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में दोनों ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. लेकिन कपल की शादी से पहले हम आपको परिणीति की फैमिली और राघव चड्ढा के ससुरालवालों से मिला रहे हैं. जानें परिणीति के परिवार में कौन-कौन है?

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा की फैमिली
परिणीति चोपड़ा की फैमिली

Parineeti Chopra Family: इंतजार खत्म हुआ! एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए दो से एक होने वाले हैं. शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं. अब हर कोई परिणीति को राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनते देखने के लिए बेकरार है. लेकिन शादी से पहले आज आपको परिणीति चोपड़ा के परिवार यानी दूल्हे राजा राघव चड्ढा के ससुराल वालों से मिलाते हैं. 

Advertisement

क्या करते हैं राघव चड्ढा के ससुर?
परिणीति एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस अपने परिवार के काफी करीब हैं. परिणीति के पापा, यानी राघव चड्ढा के होने वाले ससुर का नाम पवन चोपड़ा है, जो एक बड़े बिजनेसमैन हैं. पवन चोपड़ा अंबाला कैंटोनमन्‍ट में इंडियन आर्मी के लिए सप्लायर का काम भी करते हैं. परिणीति के पिता को सिंगिंग का भी शौक है. 

आर्टिस्ट हैं परिणीति की मां
परिणीति की मां और राघव चड्ढा की होने वाली सास रीना मल्होत्रा एक NRI हैं. उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था. एक समय पर वो केन्या में रहती थीं. हालांकि, बाद में इंडिया शिफ्ट हो गई थीं. परिणीति की मां एक हाउसमेकर होने के साथ एक आर्टिस्ट भी हैं. वो अपनी पेंटिंग्स और आर्ट एक्जीबिशन के लिए चर्चा में रहती हैं. 

Advertisement

हैंडमस हैं परिणीति के भाई
परिणीति चोपड़ा के दो भाई हैं. एक भाई का नाम सहज चोपड़ा है और दूसरे का नाम शिवांग चोपड़ा है. एक्ट्रेस के दोनों भाई काफी गुड लुकिंग हैं. लुक्स और अपीयरेंस में वो बॉलीवुड हीरोज को टक्कर देते हैं. परिणीति दोनों ही भाइयों के बेहद करीब हैं. एक्ट्रेस उनपर अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं. 

बिजनेसमैन हैं सहज
परिणीति के एक भाई सजह चोपड़ा एक इंटरप्रेन्योर हैं. उनका दिल्ली में फूड और ट्रैवल का बिजनेस है. परिणीति अक्सर ही अपने भाई के बिजनेस को प्रमोट करती दिखाई देती हैं. 

डॉक्टर है छोटा भाई
परिणीति के सबसे छोटे भाई शिवांग चोपड़ा एक डॉक्टर हैं. उन्होंने लंदन के मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है. शिवांग को परिणीति अपने बेबी की तरह मानती हैं. 

ग्लोबल स्टार हैं परिणीति की कजिन सिस्टर
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा होने वाली दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं. परिणीति और प्रियंका काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. बहन परिणीति की सगाई में भी प्रियंका चोपड़ा शामिल हुई थीं. प्रियंका और परिणीति को अक्सर एक दूसरे संग हैंगआउट करते देखा जाता है. 

परिणीति चोपड़ा की फैमिली

जीजा हैं वर्ल्ड फेमस सिंगर
परिणीति के जीजा निक जोनस एक फेमस हॉलीवुड सिंगर और एक्टर हैं. निक जोनस की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. परिणीति भी जीजा निक संग भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. 

Advertisement

सुपरक्यूट हैं परिणीति की भांजी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी परिणीति चोपड़ा की भांजी हैं. मालती बेहद क्यूट हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल रहती हैं. 

फिल्मों से जुड़े हैं कजिन ब्रदर

परिणीति चोपड़ा के कजिन और प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा पेशे से प्रोफेशनल शेफ और प्रोड्यूसर हैं. वो प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस Purple Pebble Pictures संभालते हैं.    

मल्टीटैलेंटेड हैं परिणीति की आंटी
परिणीति चोपड़ा की आंटी मधु चोपड़ा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां हैं. मधु चोपड़ा काफी मल्टीटैलेंटेड हैं. वो एक फिजिशियन, बिजनेसवुमन होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. मधु चोपड़ा वेंटीलटर और बम बम बोल रहा है काशी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. 

...तो बताइए AAP नेता राघव चड्ढा के ससुरालवालों से मिलकर आपको कैसा लगा?

Live TV

Advertisement
Advertisement