एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों करगिल में कड़ाके की ठंड के बीच अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उन्हें अपने मालदीव वेकेशन की याद आ गई है. उन यादों की गैलरी में से एक तस्वीर साझा कर उन्होंने अपने दिल के जज्बात बयां किए हैं.
परिणीति ने येलो मोनोकनी में सनबाथ लेते हुए अपनी स्टनिंग फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस समंदर किनारे वुडन पूलसाइड पर धूप का आनंद लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में दिल की बात जाहिर की है. वे लिखती हैं- 'God, मैं Ocean को मिस कर रही हूं! हां मैं जानती हूं कि अभी बस एक ही महीना हुआ है.' उनकी इस फोटो पर एक्ट्रेस के भाई शिवांग चोपड़ा ने उनकी टांग खिंचाई करते हुए लिखा- ज्ञान दो ब्रो, ज्ञान...
तारक मेहता...के 'नट्टू काका' नहीं होंगे रिप्लेस, प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म
मालदीव ट्रिप पर फैमिली संग बिताया वक्त
परिणीति ने पिछले महीने मालदीव में फैमिली के साथ शानदार समय बिताया था. उन्होंने इसी येलो मोनोकनी में अपनी एक और फोटो शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी. इस मालदीव ट्रिप में उन्होंने सात दिनों का स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस भी लिया था. मालदीव वेकेशन के बाद परिणीति अपने काम पर लौट आई थीं.
नेपाल में की ऊंचाई की शूटिंग
परिणीति नेपाल में फिल्म ऊंचाई की शूटिंग के लिए रवाना हो गई थीं. यहां भी उन्होंने अपने काम ये समय निकालकर अच्छा समय बिताया. उन्होंने नेपाल के खूबसूरत नजारे से फैंस को रुबरू करवाया. अब वे करगिल में माइनस डिग्री तापमान में शूटिंग कर रही हैं. करगिल से भी वे अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.