scorecardresearch
 

लॉकडाउन के वक्त ओटीटी ही लोगों का मसीहा था, मुझे OTT का इंतजार है: परिणीति

एजेंडा आजतक 2022 में परिणीति चोपड़ा से पूछा गया कि क्या आप ओटीटी पर काम करना पसंद करेंगी? उन्होंने इसके जवाब में कहा- मुझे लगता है कि लॉकडाउन में ओटीटी हमारा मसीहा था. ये समय नहीं कट पाता अगर ओटीटी नहीं होता. मैं बहुत लालची एक्टर हूं. मैं ओटीटी पर अच्छे शो करने का मौका देख रही हूं. 

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में नए हाई को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी फिल्म 'ऊंचाई' ने उन्हें इस समय अपने करियर में एक ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. परिणीति ने एजेंडा आजतक 2022 में शिरकत की. इस इवेंट में उन्होंने अपने करियर में मिलने वाली तरक्की, फेलियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बातें कहीं. इस बीच एक्ट्रेस ने ओटीटी को मसीहा बताया.

Advertisement

ओटीटी पर काम करना चाहती हैं परिणीति

एजेंडा आजतक 2022 में परिणीति चोपड़ा से पूछा गया कि क्या आप ओटीटी पर काम करना पसंद करेंगी? उन्होंने इसके जवाब में कहा- मुझे लगता है कि लॉकडाउन में ओटीटी हमारा मसीहा था. ये समय नहीं कट पाता अगर ओटीटी नहीं होता. मैं बहुत लालची एक्टर हूं. मैं ओटीटी पर अच्छे शो करने का मौका देख रही हूं. मैं किसी भी भाषा वाले प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद करूंगी. बस मुझे कैमरा के सामने रहने दो.

परिणीति ने साउथ सिनेमा में काम करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि किसी सिनेमा में कोई फर्क नहीं है. कोई नॉर्थ और साउथ नहीं है. उन्हें तमिल, तेलुगू संग अलग-अलग भाषाओं की फिल्में पसंद हैं. वो अलग फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती हैं.

करियर में सफलता के बारे में बोलीं ये

Advertisement

अपने करियर में अचानक आए उछाल के बारे में भी परिणीति ने अपनी सोच हमारे साथ शेयर की. उन्होंने कहा- मेरी नजर में मेरा करियर बहुत दिलचस्प रहा है. आप सही मेहनत करते हैं, तो आपको उसके बढ़िया रिजल्ट मिलते हैं. मेरी मेहनत और गलतियों से सीख लेने की वजह से मुझे आज ये मुकाम मिला है. मैंने बहुत फेलियर देखा है. अगर आप इतने बुरे दिन देखते हैं तो एक ना एक दिन आपको उठना ही होता है. मैंने पिछले कुछ सालों में इतनी मेहनत की है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इसका फल अब मिल रहा है.

अपने आगे के प्लान को भी परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया. उन्होंने कहा कि आज 10 साल में जो कुछ भी मैंने सीखा है. उससे देखकर मैं कहूंगी कि मैं फिल्में प्रोड्यूस करना चाहती हूं. कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं. गाने लिखना चाहती हूं. समय आ गया है कि मैं और पैसे कमाऊं. मैं फाइनेन्शियल बैकग्राउंड से हूं. मैंने हिंदुस्तानी क्लासिकल गाना सीखा है. तो मैं सबकुछ करना चाहती हूं.

 

Advertisement
Advertisement