scorecardresearch
 

Parineeti Chopra को इंडस्ट्री में नहीं मिले मौके- दूसरों का साथ, बोलीं- यहां सबके अपने फेवरेट हैं

अपने नए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें इंडस्ट्री में और बेहतर काम मिलना शुरू होगा. साथ ही परिणीति ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपने साथी कलाकारों के मुकाबले उन्हें बेहतर मौके इंडस्ट्री में नहीं मिले.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'चमकीला' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म में एक्टर्स ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है. अपने काम के लिए एक्ट्रेस को खूब सराहना मिल रही है. साथ ही उनकी सिंगिंग को भी पसंद किया जा रहा है. अपने नए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि अब उन्हें इंडस्ट्री में और बेहतर काम मिलना शुरू होगा. साथ ही परिणीति ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपने साथी कलाकारों के मुकाबले उन्हें बेहतर मौके इंडस्ट्री में नहीं मिले.

Advertisement

परिणीति ने कही ये बात

पिंकविला से बातचीत में परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वो 'बराबर के मौके' चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें लगता है कि उन्हें कम मौके मिले हैं तो एक्ट्रेस ने हां में जवाब दिया. परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'मैं सभी निर्णय लेने वालों से मौके चाहती हूं. बड़े प्रोड्यूसर, बड़े स्टूडियो, बड़े डायरेक्टर. अगर हमारा टैलेंट बोल रहा है, अगर हमारा काम पसंद किया जा रहा है तो हमें मौके दो. क्योंकि जब तक हमें वो मौका नहीं मिलेगा, हम खुद को साबित नहीं कर पाएंगे. अगर मैंने आज चमकीला नहीं की होती, तो मुझे नहीं पता चलता या दुनिया को नहीं पता चलता कि मैं लाइव गा सकती हूं, कि मैं वजन बढ़ा सकती हूं और मैं अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं और मैं अभी भी वही इंसान हूं.'

Advertisement

परिणीति चोपड़ा को साल 2011 में यश राज फिल्म्स के बैनर तले लॉन्च किया गया था. उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस के साथ 'लेडीज वर्सज रिक्की बहल', 'इश्कजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि एक्ट्रेस को लगता है कि उन्होंने बहुत सारे काम का मौका एक्सेस न होने की वजह से गंवाए हैं. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, 'कभी-कभी आपको गलत कारणों से मौके नहीं मिल पाते हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं डायरेक्टर्स से मिली हूं और उन्होंने मुझे कहा- सुनो, मैं तुम्हारे साथ पिछले तीन सालों से काम करना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि तुम मेरे साथ काम करना चाहती हो या नहीं. कुछ मिसकम्यूनिकेशन, कुछ एक्सेस की कमी, कुछ कुछ. मैं चाहती हूं कि ये अपने आप में एक प्रतिभा बने. अगर मैं अच्छा काम कर रही हूं, तो मुझे अच्छा काम मिले. इसी चीज की तलाश में मैं हूं. मैं किसी एक प्रोजेक्ट का इंतजार नहीं कर रही, न ही मेरी कोई विश-लिस्ट है. मैं बस चाहती हूं कि मुझे अच्छा काम मिले.'

नहीं मिले बराबर मौके 

परिणीति ने एक फैन के ट्वीट का भी जवाब दिया था. फैन का कहना था कि एक्ट्रेस में खूब टैलेंट है, अगर उन्हें पहले 'चमकीला' जैसी फिल्म मिलती तो पिछले एक दशक में उनका करियर बढ़िया हो जाता. इसपर परिणीति चोपड़ा ने जवाब दिया कि वो उम्मीद कर रही हैं 'चमकीला' के बाद चीजें बदलेंगी. वो और अच्छे काम का इंतजार कर रही हैं. उन्हें इंतजार है कि अच्छे डायरेक्टर उन्हें कॉल करेंगे.

Advertisement

ऐसे में इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनके साथी कलाकारों को उनसे ज्यादा और बेहतर मौके इंडस्ट्री में मिले हैं. तो उन्होंने कहा, 'मैं सही में ये महसूस करती हूं कि कुछ एक्टर्स को एक्सेस और कुछ डायरेक्टर्स को एक्सेस आगे चलकर मौके लाता है. अगर मैं हर पल उनकी नजरों के सामने नहीं हूं तो मैं उनके साथ काम करने के मौके गंवाऊंगी. ये नेपोटिज्म की या किसी और चीज की बात नहीं है. मैं बस कह रही हूं कि इंडस्ट्री में कैम्प हैं, सर्कल हैं और फेवरेट हैं. दो लोग जो आपको पता है कि एक-सा टैलेंट रखते हैं, उनमें से एक फेवरेट होगा और दूसरा नहीं होगा. जो फेवरेट नहीं होगा, उसे काम करने का मौका नहीं मिलेगा.'

एक्ट्रेस ने आगे, 'इसलिए मैं चाहती हूं कि लोगों को उनकी प्रतिभा के बल पर काम मिले. अगर मैं वही टैलेंट लेकर आ रही हूं, अगर मैं वैसे सबकुछ कर सकती हूं, तो मुझे भी मौका मिलना चाहिए. मैं नहीं चाहती कि मैं ऐसा मौका गंवाऊं क्योंकि मेरा आपके साथ रिश्ता नहीं है या मैं आपके कैम्प में नहीं हूं. इसीलिए मैं उस फैन को जवाब दिया. फैन को समझ आता है कि मेरे पास सपोर्ट करने वाले लोग नहीं हैं. मेरे पास कोई इंसान नहीं है जो मुझे पुश कर रहा है. मेरे पास ऐसा कोई नहीं है जो मेरे लिए कॉल कर रहा है. कोई ऐसा जो कह रहा है कि 'परिणीति को इसमें ले लो. मैं आपके साथ डील करता हूं'. मेरे लिए ऐसी चीजें नहीं हो रही हैं. मेरे पास मेरा टैलेंट है. तो जिस दिन ये चीज बदलेगी, मुझे वो सारा काम करने को मिलेगा जिसे करने का सपना मैं देख रही हूं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement