
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी. अपने ग्लैमरस अंदाज से जहां एक तरफ प्रियंका चोपड़ा सभी को इंप्रेस कर देती हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी क्यूटनेस से निक जोनस सभी का दिल जीत लेते हैं. निक जोनस अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें सभी विश कर रहे हैं. निक जोनस को वाइफ प्रियंका चोपड़ा ने विश किया है इसके अलावा उन्हें सिस्टर-इन-लॉ परिणीति चोपड़ा ने भी जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.
परिणीति ने किया निक जोनस को विश
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर की हैं. तस्वारों में वे निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा संग नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- हैपी बर्थडे बीपी. मैं कामना करती हूं कि आपका ये साल शानदार जाए. अभी हमलोगों को कई सारे लाइफ डिसकशन्स और भविष्यवाणियां करनी है.
निक जोनस संग प्रियंका का क्वालिटी टाइम
वाइफ प्रियंका चोपड़ा ने भी इस मौके पर निक जोनस को विश किया और उनके साथ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे जीवन का प्यार. दुनिया के सबसे दयालु शख्स को जन्मदिन की बधाइयां. मैं तुमसे प्यार करती हूं बेबी. जैसे तुम हो वैसा होने के लिए शुक्रिया 😍🙏🏽❤️.तस्वीर की बात करें तो इसमें प्रियंका चोपड़ा येलो आउटफिट में नजर आ रही हैं वहीं निक जोनस ब्लैक अटायर में हैं. दोनों इस दौरान रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते नजर आ रहे हैं.
Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, सोनू सूद के मुंबई समेत नागपुर-जयपुर में बने घर पर IT का सर्च ऑपरेशन
निक को सबसे विनम्र मानती हैं प्रियंका
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपने हसबेंड निक जोनस के नेचर से हमेशा खुश रहती हैं. वे हमेशा उनकी तारीफ करती नजर आती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान निक के स्वीट नेचर के बारे में बात करते हुए कहा था कि- निक ने मुझे कई मायनों में बदला है. मैं अब पहले से ज्यादा विनम्र हो गई हूं. अगर मैं अब थोड़ा गुस्साती हूं तो मैं उससे भी ज्यादा विनम्र हो जाती हूं. मगर मेरे पति तो इतने ज्यादा काम हैं कि उनके पास हर एक चीज का उपाय होता है.