scorecardresearch
 

'NRI मां-डैड अंबाला के स्मॉल टाउन बॉय' पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर परिणीति चोपड़ा का पोस्ट

पर‍िणीति लिखती हैं- 'मां- केन्या की एनआरआई, डैड- अंबाला के स्मॉल टाउन बॉय, एक असंभव मैच. 35 साल बाद... हैप्पी एन‍िवर्सरी मॉम और डैड. प्यार, वफादारी, समझदारी और दोस्ती- आपने अपनी ही पर‍िभाषा दे दी है. और आपने अपने जैसे हम तीनों की परवर‍िश की है- महत्वकांक्षी, दायलु और ईमानदार.'

Advertisement
X
पर‍िणीति चोपड़ा पेरेंट्स के साथ
पर‍िणीति चोपड़ा पेरेंट्स के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर‍िणीति चोपड़ा के पेरेंट्स की 35वीं सालगिरह
  • शेयर की कई तस्वीरें
  • प्र‍ियंका चोपड़ा ने भी किया विश

एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा के पेरेंट्स 23 नवंबर को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर बेटी पर‍िणीति ने कई पुरानी तस्वीरें साझा कर सोशल मीड‍िया पर उन्हें एन‍िवर्सरी की बधाई दी है. इसी के साथ पर‍िणीति ने अपने पेरेंट्स के बारे में एक दिलचस्प बात भी साझा की है. 

Advertisement

फनी जीन पास करने के लिए पर‍िणीति ने पेरेंट्स को कहा थैंक्स 

पर‍िणीति लिखती हैं- 'मां- केन्या की एनआरआई, डैड- अंबाला के स्मॉल टाउन बॉय, एक असंभव मैच. 35 साल बाद... हैप्पी एन‍िवर्सरी मॉम और डैड. प्यार, वफादारी, समझदारी और दोस्ती- आपने अपनी ही पर‍िभाषा दे दी है. और आपने अपने जैसे हम तीनों की परवर‍िश की है- महत्वकांक्षी, दायलु और ईमानदार.'   

'पर सबसे ज्यादा थैंक्स अपना सेंस ऑफ ह्यूमर हमें पास करने के लिए. क्या आप सोच सकते हैं दो मजाक‍िया पेरेंट्स, और उनके बच्चे ऐसे ना हों? Phew. अगर आपने ऐसा फनी जीन हमें पास नहीं किया होता, तो दिक्कत होती. पर‍िवार को बचाने का अच्छा काम किया, बधाई हो.'

Anupama Written Updates: तलाक के बाद अनुपमा की दूसरी शादी कराएंगे बाबूजी? शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

Advertisement

प्र‍ियंका ने चाचा-चाची को किया विश 

पर‍िणीति के पेरेंट्स की वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर कज‍िन प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस का भी कमेंट आया है. प्र‍ियंका ने अपने चाचा-चाची को सालगिरह की मुबारकबाद देते हुए लिखा- आप सभी को मिस करती हूं!!! इन तस्वीरों को देखकर अच्छा लगा. 

फीमेल फैन ने कराया Kartik Aaryan के नाम का टैटू, एक्टर ने पूछा- क्या यह परमानेंट है?

तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में प्र‍ियंका 

वैसे प्र‍ियंका इस वक्त पति निक जोनस संग अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. हालांकि उनकी मां मधु चोपड़ा ने इन्हें महज अफवाह बताई है. वहीं प्र‍ियंका ने भी निक के वीड‍ियो पर रोमांट‍िक कमेंट कर तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.

 

Advertisement
Advertisement