scorecardresearch
 

'साइना' के पोस्टर में दिखीं 'सानिया', डायरेक्टर बोले-बकवास करने से पहले सोचो!

ट्विटर पर कई यूजर्स ने बैडमिंटन के सर्व को लेकर पोस्टर का मजाक बनाना शुरू कर दिया था. यूजर्स का कहना था कि बैडमिंटन में सर्व नीचे से होता है और मेकर्स ने किसी टेनिस के फैन से इस पोस्टर को बनवाया है. तमाम ट्रोलिंग के बाद अब डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement
X
डायरेक्टर अमोल गुप्ते और फिल्म साइना का पोस्टर
डायरेक्टर अमोल गुप्ते और फिल्म साइना का पोस्टर

परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म साइना का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था. मंगलवार को फोटो और वीडियो के जरिए फिल्म की एक झलक दी गई थी. हालांकि पोस्टर के सामने आने के बाद इसे ट्रोल किया जाने लगा. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर बनी इस फिल्म के पोस्टर को देख कई फैंस ने खुशी जताई तो वहीं कुछ ने इसमें गलती निकाल दी. 

Advertisement

पोस्टर को लेकर हुए थे ट्रोल 

ट्विटर पर कई यूजर्स ने बैडमिंटन के सर्व को लेकर पोस्टर का मजाक बनाना शुरू कर दिया था. यूजर्स का कहना था कि बैडमिंटन में सर्व नीचे से होता है और मेकर्स ने किसी टेनिस के फैन से इस पोस्टर को बनवाया है. तमाम ट्रोलिंग के बाद अब डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. 

फिल्म साइना का पोस्टर

डायरेक्टर अमोल ने दिया जवाब 

अमोल गुप्ते पोस्टर शेयर करते हुए लिखते हैं, ''पोस्टर के बारे में डिजिटल मीडिया में बहुत ज्यादा अटकलें लगाई गई हैं. ′'टेनिस के सर्व जैसा लग रहा है... साइना सानिया बन गई है′′ आदि...अगर साइना उड़ने वाली शटल है तो स्पष्ट रूप से, राष्ट्रीय रंगों की कलाईबैंड के साथ लड़की का हाथ साइना की ऊंचाई तक पहुंचने की आकांक्षी भारतीय लड़की का हाथ है... राहुल नंदा द्वारा उच्च संकल्पना के इस पोस्टर को एक जल्दी प्रतिक्रिया देने वाली दुनिया को दुर्भाग्यवश विस्तार से समझाना पड़ रहा है... कुछ भी बकवास करने से पहले सोचते नहीं हैं...सोचो.''

Advertisement
अमोल गुप्ते का पोस्ट

बता दें कि साइना नेहवाल की इस बायोपिक में परिणीति चोपड़ा लीड रोल निभा रही हैं. लम्बे समय से बन रही इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज होना था, हालांकि कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो पाया. अब इस फिल्म को 26 मार्च 2021 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने और निर्माण भूषण कुमार ने किया है. फिल्म की हीरोइन पहले श्रद्धा कपूर थीं, हालांकि बाद में परिणीति चोपड़ा को यह ऑफर मिला. 

 

Advertisement
Advertisement