scorecardresearch
 

पश्मीना रोशन का डेब्यू, महसूस कर रहीं प्रेशर, भाई ऋतिक रोशन से मिली ये सलाह

पश्मीना रोशन ने बताया कि उनपर परिवार की ओर से लेगेसी को आगे बढ़ाने का काफी प्रेशर बना हुआ है. पर वो घबरा नहीं रही हैं. क्योंकि उन्हें भाई ऋतिक रोशन ने एक सलाह जो दी है.

Advertisement
X
पश्मीना रोशन, ऋतिक रोशन
पश्मीना रोशन, ऋतिक रोशन

बॉलीवुड में 'रोशन परिवार' से पश्मीना रोशन फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं. ये ऋतिक रोशन की कजिन हैं और हर ओर इनकी चर्चा हो रही है. हाल ही में 'इश्क विश्क रीबाउंड' का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है, जिसमें पश्मीना रोशन, नायला ग्रेवाल, जिबरान खान और रोहित सराफ को लीड रोल में देखा गया. 

Advertisement

एक ग्रैंड इवेंट में चारो एक्टर्स मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान पश्मीना रोशन ने बताया कि उनपर परिवार की ओर से लेगेसी को आगे बढ़ाने का काफी प्रेशर बना हुआ है. पर वो घबरा नहीं रही हैं. क्योंकि उन्हें भाई ऋतिक रोशन ने एक सलाह जो दी है. 

पश्मीना पर है परिवार का प्रेशर
पश्मीना ने कहा- मुझे गर्व होने के साथ एक प्रेशर भी महसूस हो रहा है. जो सरनेम मेरे नाम के आगे लगा है, वो बड़ी बात है. परिवार के सदस्यों ने जो फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से परचम लहराया है, उसपर मुझे गर्व है. किस्मत, प्राइड और जिस सपोर्ट के साथ मैं इंडस्ट्री में कदम रख रही हूं, उसका मुझपर प्रेशर है. पर मैं भाई ऋतिक रोशन की सलाह मानती हूं. मैं अपनी पहचान अपने काम से बनाऊंगी और दर्शकों के दिलों पर राज करूंगी, ये मेरा आप सभी से वादा है. और मैं इस बात को लेकर भी थोड़ा प्रेशर महसूस कर रही हूं. आगे मेरे नसीब में क्या लिखा है, मैं नहीं जानती, लेकिन मैं जी-तोड़ मेहनत करूंगी. 

Advertisement

ऋतिक से मिली ये सलाह
पश्मीना ने कहा- ऋतिक भाई से मुझे सिर्फ उनकी सलाह ही नहीं, उनकी मेंटरशिप भी मिलती है. वो मुझे हर समय बस एक ही बात समझाते हैं, वो ये कि आप जो काम कर रहे हो, उसमें आप ऑथेंटिसिटी लाओ, अपना 100 फीसदी दो, अगर तुम ये दो चीजें करोगी तो तुम लाइफ में और करियर में सेट हो. यही वो सलाह है जो ऋतिक भाई मुझे देते रहते हैं. 

बता दें कि पश्मीना रोशन, राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन की बेटी हैं. 'इश्क विश्क रीबाउंड' को निपुन धर्माधिकारी निर्देशित कर रहे हैं. ये शाहिद कपूर, अमृता राव और शहनाज ट्रेजरवाला स्टारर 2003 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है. ये चार नौजवानों की कहानी है जो प्यार, दोस्ती और खुद को जानने की जद्दोजहद में लगे हैं. फिल्म के मेकर्स ने इवेंट में क्लियर किया कि ये फिल्म साल 2003 में आई रॉम-कॉम की रीमेक नहीं है, बल्कि जेन जी की लाइफ पर फोकस करती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement